G News 24 : आईजी इंटेलीजेंस का मोबाइल लूट ले गए बदमाश !

 राजधानी में पुलिस अधिकारी भी असुरक्षित !

आईजी इंटेलीजेंस का मोबाइल लूट ले गए बदमाश !

भोपाल। राजधानी भोपाल में लुटेरों और बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं, इसका अंदाजा हबीबगंज थाना क्षेत्र में घटित एक लूट से हो रही है। लुटेरों ने बीती रात चार इमली के पास से ही मध्यप्रदेश के महानिरीक्षक गुप्त वार्ता (आईजी इंटेलीजेंस) डॉ. आशीष का ही मोबाइल लूट लिया। राजधानी में हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटने के बाद चूनाभट्टी की तरफ भागे और दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती में मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद से आईजी के मोबाइल की लोकेशन नहीं मिल रही है।

रातभर से खाक छान रहीं क्राइम ब्रांच की टीमें...

पुलिस के अनुसार आईजी डॉ. आशीष चार इमली में रहते हैं और खाना खाने के बाद टहल रहे थे। वह सड़क पर चल रहे थे, तभी किसी का फोन आ गया। आईजी फोन पर बात करते हुए चल रहे थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर आईजी का मोबाइल लूट लिया और एकातं पार्क वाली सड़क होकर चूनाभट्टी की तरफ भाग गए। घटना की सूचना के बाद हबीबगंज थाने की पुलिस के साथ भोपाल नए शहर के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमें बनाई गईं और एमपी नगर, टीटी नगर, चूनाभट्टी और हबीबगंज थानों के पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच की टीमों में शामिल कर बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी भी की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशा चूनाभट्टी और कमला नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना रात करीब ग्यारह बजे के करीब की बताई जा रही है।

कांग्रेस ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल...

आईजी इंटेलीजेंस  के पास पूरे प्रदेश के कानून-व्यवस्था की निगरानी के साथ जिलों में होने वाली छोटी-बड़ी अपराधिक घटनाओं के साथ उपद्रव, हिंसा और अन्य मामलों को लेकर इनपुट लेकर राज्य सरकार तक पहुंचाना होता है। कांग्रेस ने आईजी इंटेलीजेंस के साथ हुई लूट को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments