G News 24 : जेल में बंद हत्याकांड का आरोपी,रील बनाकर फरियादी को दे रहा है जान से मारने की धमकी !

 अनीता गुप्ता हत्याकांड का मुख्यआरोपी ने गवाह को धमकाया !

जेल में बंद हत्याकांड का आरोपी,रील बनाकर फरियादी को दे रहा है जान से मारने की धमकी !

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के प्रीतम विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े 29.जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजे जब जय गुप्ता अपनी मां अनीता गुप्ता को डॉक्टर को दिखाकर वापस घर आ रहा था तभी उसके घर के सामने जय गुप्ता से चैन छीनने के उद्देश्य से जय गुप्ता पर गोली चलाई और गोली जय की मां अनीता गुप्ता को लग गई थी जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। उक्त हत्या का मुख्य आरोपी आकाश जादौन जो की 16.08.24 से जेल में बंद है। 

5 सितंबर 2025  को जय गुप्ता के मित्र मनोज कुशवाह के द्वारा  फोन आया कि आकाश तुम्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसने एक रील शेयर की जब फरियादी जय गुप्ता ने लिंक पर जाकर देखा तो sabalgarh_naresh के नाम से akash singh की इंस्टाग्राम आईडी से अनीता गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी आकाश जादौन हाथ मैं हथकड़ी पहन कर " बच न सकेगा सिक्योरिटी में रहकर, याद राखियोरे तने मारूंगा कह कर " के गाना लगाकर जल्द आएंगे लिखकर इंस्टाग्राम पर आई.डी. पर डाला गया है। 

फरियादी जय गुप्ता को पुलिस की सिक्योरिटी मिली हुई है जिसमें एक कॉस्टेबल उनके साथ रहता है और उसकी रील के शब्द भी यही हैं कि बच न सकेगा सिक्योरिटी में रहकर, याद राखियोरे तने मारूंगा कह कर " उक्त रील देखने से जय गुप्ता को पूर्ण आशंका है कि आरोपी आकाश जादौन आदतन अपराधी है उस पर पहले से ही 22 मुकदमे हैं वह उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है उसके परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी आकाश जादौन की होगी।

10 सितंबर 2025 आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी रोहित गुप्ता एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस संबंध में फरियादी जय गुप्ता ने जब पुलिस थाना माधवगंज में शिकायत करने के लिए गया तो पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया तब उन्होंने ग्वालियर एसपी और आईजी को ईमेल के माध्यम से शिकायत की तब अगले दिन पुलिस थाना माधवगंज में पुनः शिकायत की तो वह शिकायत की प्राप्ति दे दी गई और उसे शिकायत पर आज दिनांक FIR नहीं हुई है।

आगे उक्त प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री मोहन यादव को आड़े हाथों लेते हुए रोहित गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से गृह विभाग संभल नहीं रहा है ग्वालियर क्राइम सिटी बन गई यह बहुत ही गंभीर विषय है की जब आरोपी 16 अगस्त 2024 से जेल में है तो वह इंस्टाग्राम कैसे चला रहा है !

  • उसके हाथों में हड़कड़ी है वो पुलिस सुरक्षा में होने के बाद कैसे वीडियो रिकॉर्ड कर करवा रहा है ?
  •  पुलिस सुरक्षा में होने के बाद भी कैसे खुलेआम धमकी भरा गाना लगाकर वीडियो अपलोड कर रहा है ?
  • पुलिस की सुरक्षा में क्यों चूक हो रही है ?
  • ये सब जेल में बंद कैदी कर रहा है तो मुख्यमंत्री जी जेल में क्या हो रहा है 

ऐसे में जब आम आदमी थाने पर शिकायत करने जा रहा है जिसको खुलेआम धमकी दी जा रही है और उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा के इशारे पर उनके कार्यकर्ता की तत्काल FIR आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं  कार्यकर्ताओं  के विरुद्ध लिखी का  जा रही है

एक जिले में दो कानून नहीं चलेंगे...

आम आदमी पार्टी इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव जोकि गृह मंत्री भी है उनसे एवं ग्वालियर आईजी व पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि फरियादी जय गुप्ता के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए एवं जेल सुरक्षा में हुई चूक पर दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की  जावे यदि ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी को आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सचिव अमित शर्मा, कुलदीप बाथम,संजय देहलवार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल गौर, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु चौहान,अमिताखंडेलवाल,मोहन पाल, यशवंत पटवारी,शैलेंद्र भदौरिया,विक्रम लोधी,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा तोमर, जिला सचिव त्रिलोचन सिंह आदि मौजूद रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments