G News 24 : रेलवे स्टेशन से 3 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार !

 आगरा के कासगंज में मिली बच्ची...

रेलवे स्टेशन से 3 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार !

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन से अपहृत की गयी 3 वर्षीय बच्ची राधा को जीआरपी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। 25 अगस्त की रात को प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से बच्ची का अपहरण हुआ था। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसकी बेटी यूपी के कासगंज में रहती है। बेटी की संतान नहीं होने की वजह से वह बच्ची का अपहरण कर वहां छोड़ आई थी।

खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम सोमवार की रात को कासगंज रवाना हुई है। टीम न वहां से बच्ची राधा और आरोपी महिला की बेटी को अपनी निगरानी में लिया है। दोनों को बुधवार की सुबह ग्वालियर लाया जायेगा। पुलिस आरोपी महिला और उसकी बेटी से विस्तृत पूछताछ करेगी। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को गोद में ले जाते दिखाई दे रहे है। एक युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक आरोपी महिला की पहचान और उसके निवास स्थान की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है।

घटना 25 अगस्त की है...

अपहरण की घटना 25 अगस्त की रात 8.30 बजे की है। दतिया निवासी रोशनी अपनी बेटी राधा 3, के साथ ग्वालियर स्टेशन पहुंची थी। वह प्लेटफार्म नम्बर 1 के नये फुटओवरब्रिज से उतर रही थी कि अचानक उसे पेट में दर्द हुआ था। उसने बच्ची को सीढि़यों पर बैठाया और स्व्यं पास के टॉयलेट चली गयी थी। कुछ ही मिनटों के बाद लौटने पर बच्ची वहां से गायब थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments