G NEWS 24 : देशभर से आए हुए 150 विशेषज्ञों एवं 40 से अधिक छात्र-छात्राओं की कॉन्फ्रेंस में में हुई आपसी चर्चा !

 कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में चल रही तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस संपन्न !

देशभर से आए हुए 150 विशेषज्ञों एवं 40 से अधिक छात्र-छात्राओं की  कॉन्फ्रेंस में में हुई आपसी चर्चा !

ग्वालियर। कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में चल रही तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस, 21 सितम्बर को संपन्न हुई। यह कैंसर के विशेषज्ञों की नैशनल कॉन्फ्रेंस 19 सितम्बर को शुरू हुई थी। जिसमें देशभर से आए हुए 150 विशेषज्ञों ने भाग लिया एवं 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाया। तीन दिन चलने वालीं इस कॉन्फ्रेंस में कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श कर हमारे मरीजों के लिए उत्तम उपचार के बारे में चर्चा की गई। 

तीन दिवसीय चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस का भव्य उद्घाटन 20 सितम्बर को आदरणीया श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी(अध्यक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा) के द्वारा किया गया एवं इस कॉन्फ्रेंस में विख्यात चिकित्सक डॉ सुल्तान प्रधान सर का डॉ गीता रमेशचन्द्र गांधी ओरेशन  में सम्मान भी किया गया। कैंसर चिकित्सालय से आए हुए विशेषग्य डॉ विकास ओस्तवाल जी ने  ICON  ओरेशन में अपना व्याख्यान देकर चिकित्सकों का ज्ञान बढ़ाया। इसके अलावा विभिन्न शहरों जैसे कि दिल्ली, कोलकाता, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई एवं अन्य जगहों से आए हुए विशेषज्ञों ने मिलकर इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाया।

इस कॉन्फ्रेंस में कयी तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी, जिसमें की ओरल पेपर प्रतियोगिता की विजेता डॉ वर्षा वी.रहीं, बेस्ट पी. जी ऑन्कोलॉजी के विजेता अड्यार चेन्नई रहे, एस.ऐ.जे.सी ICON के विजेता डॉ विकास ओस्तवाल जी रहे एवं सर्जिकल वीडियो प्रतियोगिता के विजेता डॉ हेमा सीरी कुट्टू विजेता रहीं तथा इन सभी विजेताओं को आज सम्मानित भी किया गया।“इस प्रकार तीन दिवसीय सम्मेलन विभिन्न सत्रों, चर्चाओं और विशेषज्ञ व्याख्यानों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments