यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा यातायात विशेष अभियान के तहत ...
वाहन चालको को बांटे हेलमेट,ट्रैफिक निमयों की दिलाई शपथ !
ग्वालियर । पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशन दिनांक 08 से 22 सितंबर 2025 तक चल रहे विशेष अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व/याता0) विदिता डागर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में बहती सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु यातायात नियमों की जारूगकता फैलाने हेतु प्रिंट मीडिया,सोशल मीडिया एवं जगह-जगह वाहनो चालको को पेम्पलेट व अनाउसमेंट के माध्यम से जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है ।
रविवार को यातायात पुलिस ग्वालियर एवं एसोशिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यातायात जागरूकता विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण का आयोजन स्थान इंदगरंज चौराहा पर किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व/याता0) विदिता डागर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत चौहान,यातायात थाना प्रभारी धनंजय शर्मा, एसोशिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल,थाना प्रभारी इंदरगंज श्रीमती दीप्ती तोमर, सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर, सूबेदार प्रबल यादव सहित जागरूक अभियान के दौरान उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी होना और यातायात के नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इसे स्वीकार करना चाहिए और खुद भी इसका पालन करें और दूसरो को प्रेरित करें । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जो वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे उन्हे हेलमेट पहनाया गया और ट्रैफिक नियमों की शपथ दिलाकर हमेशा हेलमेट पहनने और हेलमेट की उपयोगिता बताई ।
इसी क्रम में उक्त चौराहा पर पाठशाला के रूप में वहा मौजूद सभी वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई जैसेः- दो पहिय वाहन पर हेलमेट की उपयोगिता,चार पहिया वाहन पर सीट वेल्ट की उपयोगिता के वारे में विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर तीन सवारी वाहन न बैठाए,रॉन्ग साईट वाहन न चलाए,वाहन को ओवरटेक न करें ,निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं ,बिना लाईसेंस /बिना बीमा के वाहन न चलाए और रेड लाईट का उल्लंघन न करें इस जागरूक अभियान में आमजन ने भी बढ़चढ कर भाग लिया और हेलमेट की उपयोगिता को समझा और हमेशा हेलमेट धारण कर चलने की शपथ ली ।
0 Comments