एक हालत नाजुक दिल्ली के लिये रेफर...
प्रॉपर्टी पार्टनरों के बीच हुआ खूनी संघर्ष,9 जख्मी,एक हालत नाजुक !
मुरैना। जौरा के पचबीघा इलाके में 20 अगस्त बुधवार को 2 प्रॉपर्टी पार्टनरों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ओर से लाठी और लोहे के सरिये चले। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 9 लोग जख्मी हुए। अब इसका वीडियो सामने आया है। पचबीघा के गंगाविशन जैन और अजीत सिकरवार प्रॉपर्टी खरीदने -बेचने में जुड़े थे। एक प्रॉपर्टी डील को लेकर इनके बीच झगड़ा हुआ और अजीत सिकरवार के कुछ रूपये गंगाविशन पर बकाया रह गये। 20 अगस्त को रूपये मांगने पहुंचे अजीत और उनके परिजन गंगाविशन और उसके परिवार से बहस करने लगे। जो खूनी संघर्ष में बदल गयी।
जख्मी लोगों में गंगाविशन जैन, रामानारायण जैन, कृष्ण जैन, प्रद्युम्न जैन, अंकुश, चिंटू सिकरबार, धु्रव सिकरवार, पुष्पराज और अजब सिंह सिकरवार शामिल है। गंगाविशन जैन की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें उपचार के लिये दिल्ली के लिये रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में वीडियो शामिल...
एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने बताया कि जौरा के पचबीघा में हुए खूनी झगड़े का वीडियो पुलिस जांच में शामिल किया जाएगा। इससे सही दोषियों की पहचान की जाएगी और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।










0 Comments