G News 24 : 53 लाख के लिए रिटायर्ड DSP की छाती पर एक बेटा,तो दूसरे ने रस्सी पैर बांधे और पत्नी ने छीना ATM कार्ड !

 जिन बेटों को कभी कंधे पर बैठाकर घुमाया होगा वही बेटे बने जान के दुश्मन ...

53 लाख के लिए रिटायर्ड DSP की छाती पर एक बेटा,तो दूसरे ने रस्सी पैर बांधे और पत्नी ने छीना  ATM कार्ड !

ग्वालियर। जिन बेटों को कभी कंधे पर बैठाकर घुमाया होगा वही बेटे जान के दुश्मन बन बैठे। जीवन भर जिसने साथ निभाने की कसमें खाई होंगी वह पत्नी भी पैसे के लालच में इतनी गिर गई कि अपने पति को सरेआम अपने ही बेटों से पिटवाया और अपने पति पर्स एवं ATM कार्ड लेकर चलता बनी। 

घटना कुछ इस प्रकार है, श्योपुर में महिला सेल से 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए DSP प्रतिपाल सिंह यादव 62, की पत्नी 2 बेटों सहित 20 अगस्त को भौंती के चंदावनी गांव पहुंची। यहां एक बेटा अपने पिता प्रतिपाल की छाती पर बैठा और दूसरा रस्सी से पैर बांधने लगा। इस दौरा ग्रामीण इकट्ठे हुए तो पत्नी-बेटे प्रतिपाल का मोबाइल और एटीएम कार्ड छीनकर ले गये । वह पिता को बांधकर झांसी ले जाना चाहते थे। प्रतिपाल ने भौंती थाना टीआई को आवेदन दिया है।

पत्नी का अच्छा व्यवहार नहीं था डीएसपी पति से इसलिए रह रहे थे अलग 

रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल ने बताया-पत्नी माया का व्यवहार अच्छा नहीं है। उसने व दोनों बेटों आकाश-आभास ने मुझे रस्सी बांधकर झांसी ले जाने की कोशिश की। रिटायरमेंट पर ईपीएफ के 20 लाख रूपये खाते में आये थे। 33 लाखए और मिलने वाले हैं। बेटी एमबीबीएस है। उसकी भी शादी करनी है। छोटे बेटे का 15 लाख रूपये और बड़े बेटे 5 लाख रूपये देने वाले थे। पत्नी ने एसपी के माध्यम से पति की शिकायत डीजी से की है। पत्नी के बहकावे में आकर बेटों ने हरकत की है। मैं पिछले 15 वर्षो से अलग रह रहा हूं। पत्नी-बेटे शिवाजी नगर झांसी में रह रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments