G NEWS 24 : पत्नी के घूंघट न करने पर ले ली तीन साल के मासूम की जान !

बच्चे को छोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था तभी...

पत्नी के घूंघट न करने पर ले ली तीन साल के मासूम की जान !

उज्जैन। बड़नगर में पत्नी ने घूंघट नहीं किया तो पति ने तीन साल के पुत्र को जमीन पर पटक दिया था। इससे पुत्र को गंभीर हालत में उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। महज घूंघट ना निकालने की बात को लेकर पति ने पत्नी का गुस्सा मोटरसाइकिल पर बैठे अपने बेटे पर निकाला था और उसे उठाकर सड़क पर फेंक दिया था। इस घटना में पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके खिलाफ पहले तो सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था लेकिन आज अस्पताल में उपचार ले रहे बालक की मौत होने पर जल्द ही इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

बड़नगर पुलिस ने बताया कि ग्राम उमरिया निवासी महिला ने 29 जून को शिकायत की थी कि वह अपने पति आजाद शाह के साथ बड़नगर आई थी। यहां बाजार से खरीदी करने के बाद पैदल ही अपने तीन साल के पुत्र तनवीर को लेकर ग्राम उमरिया जाने लगे थे। उसी दौरान आजाद ने अपनी पत्नी की गोद में से पुत्र तनवीर को छीन लिया और अपनी गोद में रख लिया। बारिश के कारण महिला घूंघट नहीं कर पा रही थी। 

इस पर आजाद ने उससे अभद्रता की और कहा कि घूंघट नहीं किया तो वह पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक कर जान से मार देगा। महिला ने घूंघट नहीं किया तो उसके पति आजाद शाह ने पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक दिया जिससे पुत्र के सिर, हाथ, पैर व शरीर में गंभीर चोट लगने पर उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।

मुस्कान ने अपने पति आजाद शाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 296 एवं अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया था। बड़नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आजाद को न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। अब इस घटनाक्रम में तनवीर की मौत हो चुकी है, जिसमें आजाद के खिलाफ जल्द ही हत्या की धारा 302 में प्रकरण दर्ज होगा।

बताया जाता है कि आजाद ने बच्चे को सड़क पर फेंक दिया था। वह बच्चे को छोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था तभी मौके पर मौजूद ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने आजाद को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments