G NEWS 24 : भाजपा राष्ट्रीय परिषद में हुई पुराने दिग्गज नेताओं की वापसी !

सिंधिया गुट को नहीं मिली तवज्जो...

भाजपा राष्ट्रीय परिषद में हुई पुराने दिग्गज नेताओं की वापसी !

मध्य प्रदेश भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की कल घोषित सूची में कुछ ऐसे चेहरे शामिल किए गए हैं, जिन्हें कभी प्रदेश की राजनीति में बड़ा कद हासिल था, लेकिन बीते कुछ वर्षों में वे संगठन और सत्ता दोनों से दूर हो गए थे। गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, अर्चना चिटनिस,  गौरी शंकर बिसेन, जयंत मलैया आदि जो कभी सरकार के संकट मोचक और प्रमुख पदों पर रहे, लेकिन हाल के वर्षों में न तो सरकार में और न ही संगठन में उन्हें बड़ी भूमिका मिली थी। उनकी वापसी को पार्टी में अनुभव और संतुलन की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। 

इस सूची का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो जगह मिल गई लेकिन उनका कोई भी समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर या किसी और नेता को पार्टी ने इस योग्य नहीं समझा। कुल मिलाकर, भाजपा ने इस बार पुराने अनुभवी चेहरों को संगठन में फिर से आगे लाकर संतुलन साधने की कोशिश की है, वहीं सिंधिया गुट के नेताओं की संगठन में दूरी बनाए रखी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह निर्णय पार्टी पर क्या असर डाल सकता है?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य सत्यनारायण जटिया, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजा मोर्चा और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव, मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री नागर सिंह चौहान, राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद सुधीर गुप्ता, प्रदेश सह प्रभारी महाराष्ट्र जयभान सिंह पवैया, विधायक और पूर्व मंत्र जयंत मलैया, सांसद गणेश सिंह, विधायक और पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद सुमेर सोलंकी, सांसद और प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, मंत्री एंदल सिंह कंसाना, सांसद संध्या राय, सांसद हिमाद्री सिंह, सांसद भारती पारधी, सांसद विवेक बंटी साहू, विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, विधायक नीना वर्मा, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, विधायक प्रदीप लारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व सांसद आलोक संजर के नाम शामिल हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments