प्रतिभावान विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत...
4 जुलाई को जिले के 3105 विद्यार्थियों के खाते में पहुँचेगी लैपटॉप की राशि
ग्वालियर। ग्वालियर जिले के विद्यार्थियों को “प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के तहत लैपटॉप राशि वितरित करने के लिये 4 जुलाई को बाल भवन में प्रात: 10 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में होगा।
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिले के विधायकगण, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह घुरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की 12वी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 25 – 25 हजार रूपए की राशि वितरित की जायेगी। जिन्होंने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। जिले के ऐसे 3105 विद्यार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए 25 हजार रूपए प्रति विद्यार्थी के मान से कुल 7 करोड़ 76 लाख 25 हजार रूपए की राशि अंतरित करेंगे।
0 Comments