जहां सड़क पर गड्ढा वहां भाजपा का झंडा...
आप आनेताओ ने काली पट्टी बांध कर दी अपनी गिरफ्तारियां !
ग्वालियर। स्मार्टसिटी की बदहाल सड़क व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी पार्टी नेताओ ने प्रदेश उपाध्यक्ष एड रोहित गुप्ता एवं प्रदेश सहसचिव एड अमित शर्मा के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी थाने में आप नेताओ ने अपनी गिरफ्तारियां दी आम आदमी पार्टी ग्वालियर में लगातार एक अभियान चला रही है जहा सड़क पर गड्ढा होगा वहां भाजपा का झंडा होगा बीते दिनों कई जगह खराब सड़कों और बड़े गड्ढों में आप नेताओ ने बीजेपी के झंडे लगा दिए जिस मामले में ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने पहुंच के आप नेता रोहित गुप्ता, अमित शर्मा, राहुल गौर, त्रिलोचन सिंह, आशीष राय, शीला आर्य और 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी इसीलिए मामले इन सभी आप नेताओ ने अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में पहुंच के यूनिवर्सिटी थाने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सर पर काली पट्टी बांध कर अपनी गिरफ्तारियां दी साथ में सेकडो पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।
"आप" के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि ग्वालियर की जर्जर सड़को की समस्या को हमारे द्वारा लगातार उठाया जा रहा है जिस पर पुलिस थाना विश्वविद्यालय में भाजपा के नेताओं ने झूठा मुकदमा लगवा दिया था पुलिस की समझाइश पर हमने प्रशासन से जर्जर सड़को की समस्या को उठाने की अनुमति मांगी लेकिन हमें अनुमति नहीं दी जा रही है इसलिए आम आदमी पार्टी ने आज विश्विद्यालय थाने में गिरफ्तारी दी हमारे कार्यकर्ता क्रांतिकारी है ग्वालियर की जन समस्याओं को उठाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो हम जेल जाने को तैयार है अब आम आदमी पार्टी का जहां सड़क पर गड्ढा होगा वहां भाजपा का झंडा होगा अभियान ओर तेज करेंगे अब बिना अनुमति के हम सड़को पर झंडे लगाएंगे।
आप प्रदेश सहसचिव अमित शर्मा एड ने मीडिया को कहा कि ग्वालियर की जनता की परेशानी के खिलाफ आवाज उठाना लड़ाई लड़ना अगर अपराध है तो फिर हम सभी अपराधी हमको गिरफ्तार कर लो पर ग्वालियर की खराब सड़कों की गंदे पानी साफ सफाई की जल भराव की समस्या से जब तक मुक्ति नहीं मिलेगी ये लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ती है रहेगी आप नेता अमित शर्मा ने कहा दुर्भाग्य है आज तक करोड़ो की नवनिर्मित चेतकपुरी रोड जिस के कारण पूरे ग्वालियर का नाम देश में बदनाम हुआ आज तक उस सड़क के भ्रष्टाचार और कमीशन खोर जिम्मेदार दोषी ठेकेदार अधिकारियों नेताओ पर एफआईआर नहीं हुई पूरे मामले को जांच के जांच कर के दबाने का प्रयास हो रहा परंतु आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार और कांग्रेस नगर निगम सरकार के भ्रष्टाचार जनता के टैक्स के पैसे की चोरी पर आवाज उठाती रहेगी इस समय ग्वालियर के इतिहास की सबसे फेल नगर निगम सरकार और महापौर वर्तमान में शामिल हो रही है।
गिरफ्तारी कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एड प्रदेश सह सचिव अमित शर्मा एड,प्रदेश सह सचिव शैलेन्द्र भदौरिया , विक्रम लोधी,प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,प्रदेश सह सचिव सपन भारद्वाज,प्रदेश सह सचिव यशवंत पटवारी,प्रदेश सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर, राहुल गौर,प्रदेश ओबीसी विंग उपाध्यक्ष मोहन पाल,प्रदेश एक्स सर्वेश विंग प्रदेश सचिव,बिनोद पाल,जिला सचिव त्रिलोचन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह देहलवार,महिला विंग अध्यक्ष शीला आर्य,जिला उपाध्यक्ष आशीष राय,सतीश राय,व्यापारी विंग जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन,ओबीसी विंग जिलाध्यक्ष हीरा लाल पटेल,लीगल विंग जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिसोदिया,प्रशांत माथुर, गोविंद राम लोधी, सुल्तान लोधी, शुभम् बघेल, हरिसिंह बघेल, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments