G NEWS 24 : जीजा-बहन से तंग आकर युवक ने हजीरा थाने के किया स्वयं को आग के हवाले !

थाने में सुनवाई न होने की वजह से क्षुब्ध होकर...

जीजा-बहन से तंग आकर युवक ने हजीरा थाने के किया स्वयं को आग के हवाले !

ग्वालियर। एक युवक ने हजीरा थाने के सामने स्वयं को आग लगा ली। घटना गुरूवार की दोपहर 12.30 बजे की हे। बिरलानगर के लाइन नम्बर 1 निवासी 30 वर्षीय आकाश तिवारी ने यह कदम उठाया। आकाश के परिवार में पत्नी आरती और 2 बच्चों (एक बेटी और एक बेटा है) । एक टमटम चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। आकाश तिवारी के घर में पिछले करीब 9 सालों से उसका जीजा शिवशंकर पाठक और बहन भारती पाठक कब्जा करके रह रही है। इसी को लेकर आकाश और उनके बीच कोई बार विवाद हो चुका है। लगभग 9 माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवद हुआ था। जिसमें आकाश तिवारी और उसकी पत्नी आरती ने मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत हजीरा थाने में दर्ज कराई थी।

इसके बाद शिवशंकर पाठक ने स्वयं को चोट पहुंचाकर आकाश तिवारी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया था। इतना ही नहीं, शिवशंकर बगल में रहने वाले अपने मित्र के साथ मिलकर आये दिन आकाश से झगड़ा और मारपीट करता था। इन्हीं शिकायतों को लेकर आकाश तिवारी आज फिर थाने पहुंचा था। लेकिन थाने में सुनवाई न होने की वजह से उसने क्षुब्ध होकर स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एम्बूलेंस बुलाई। आकाश को जयारोग्य चिकित्सालय में के बर्न यूनिट में भर्ती कराया है। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

मामले पर एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि आकाश तिवारी नामक व्यक्ति थाने में आया था। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर यह प्रतीत होता है कि उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। उसका अपनी बहन और बहनोई से विवाद चल रहा था और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा रखी है, जिन पर चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। आकाश तिवारी को तत्काल जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की फिलहाल हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल ले जाते समय घायल आकाश ने बताया कि उसके जीजा और बहन मकान बेचने का दबाव बना रहे थे, इसी कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस फिलहाल उसके बयान दर्ज कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments