G NEWS 24 : लोधी क्षत्रिय राजपूत युवा महासम्मेलन का आयोजन 27 को

लोधी समाज के कमजोर परिवारों के युवाओं को देंगे हर संभव सपोर्ट...

लोधी क्षत्रिय राजपूत युवा महासम्मेलन का आयोजन 27 को

ग्वालियर। लोधी क्षत्रिय राजपूत युवा महासम्मेलन का आयोजन 27 जुलाई रविवार को मानस भवन फूल बाग ग्वालियर में आयोजित होने जा रहा है। इस महासम्मेलन का उद्देश्य है, सरकारों द्वारा की जा रही समाज की लगातार उपेक्षा से आक्रोशित समाज के कुछ युवाओं ने लोधी समाज के युवाओं को एक संगठन के माध्यम से एकत्रित करने का बीड़ा उठाया है। 

गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान शिवचरण लोधी, चंद्रभान सिंह लोधी,धनवीर सिंह लोधी,सुल्तान सिंह लोधी कोमल सिंह लोधी आदि ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि राजनीतिक क्षेत्र में समाज की लगातार उपेक्षा हो रही है और उपेक्षा का शिकार समाज के आम लोग ही नहीं बल्कि कई महत्वपूर्ण व्यक्ति जिनमें में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित कई तमाम बड़े नाम है जो लगातार उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। 

इतना ही नहीं सरकारें भी समाज के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है इसलिए हमने समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की ठानी है और इसकी शुरुआत हम रविवार 27 जुलाई से करने जा रहे हैं, 27 जुलाई को हमारे द्वारा अपने संगठन के नाम की घोषणा की जाएगी और हमारे इस संगठन से हम, राजनीतिक आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े युवाओं को जोड़ेंगे उनका मार्गदर्शन करेंगे। 

उन युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे, समाज में बढ़ते आपसी मतभेद और झगडों को समाप्त करना ही हमारा उद्देश्य है। समाज में फैली कुरीतियों और आशिक्षा को मिटाना ही हमारा ध्येय रहेगा, क्योंकि एक शिक्षित एवं संपन्न समाज का निर्माण इन कुरीतियों को नष्ट करके ही किया जा सकता है। इसलिए शिक्षा पर हमारा विशेष जोर रहेगा। 

पत्रकारों को कार्यक्रम के संयोजक विक्रम सिंह लोधी ने बताया कि उनके कार्यक्रम में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, छतरपुर से राम सिया भारती, लोक गायक कद लोधी, फिल्म डायरेक्टर महेंद्र सिंह लोधी, और महेश नरवरिया श्याम सुंदर लोधी आदि सहित लगभग 8 जिलों के युवा शामिल होंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments