G NEWS 24 : CM डॉ. यादव ने ने हरदा के ASP, SDM और SDOP को तत्काल प्रभाव से हटाया !

करणी सेना पर लाठीचार्ज के में सीएम का एक्शन...

CM डॉ. यादव ने ने हरदा के ASP, SDM और SDOP को तत्काल प्रभाव से हटाया !

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में करणीसेना परिवार के आन्दोलन के दौरान राजपूत छात्रावास में पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के मामले में कार्यवाही की गयी है। सीएम ने हरदा के एएसपी, एसडीएम और एसडीओपी को हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने कोतवाली टीआई और ट्रैफिक थाने के प्रभारी को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया है। आपको बता दें कि 16 जुलाई को सीएम ने दुबई यात्रा के दौरान ही हरदा लाठीचार्ज प्रकरण की जांच के दौरान आदेश दिये थे। 

जांच में पुलिस अधिकारियों की गलती पाये जाने के बाद सीएम ने एक्शन लिया है। हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस और भाजपा के विधायक, मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखकर जांच की मांग कर रहे थे। अभी तक दर्जनभर विधायक इस मामले की जांच के लिये पत्र लिख चुके हैं। 

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत एएसपी, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटा दिया गया है। टीआई कोतवाली एवं थाना प्रभारी यातायात को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गयी। लापरवाही को लेकर यह कार्यवाही की गयी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments