G NEWS 24 : CM ने राजधानी की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना का किया निरीक्षण

भोपाल मेट्रो का कार्य अब अंतिम चरण में...

CM ने राजधानी की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजधानी की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना का निरीक्षण करते हुए मेट्रो ट्रेन की ट्रायल यात्रा की। उन्होंने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स तक और वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक सफर कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर कहा कि भोपाल मेट्रो का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। 

सुभाष नगर से एम्स तक के रूट की लागत लगभग 2025 करोड़ रुपए है और इसके शेष कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अक्टूबर 2025 तक इस रूट का लोकार्पण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को बचे हुए सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए और कहा कि कोशिश की जाएगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं अक्टूबर माह में भोपाल मेट्रो की सौगात जनता को दें।

 मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 6941.40 करोड़ रुपए है और इसके दोनों कॉरिडोर 2030 तक पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे। इसकी डिजाइन इस तरह से तैयार की गई है कि ट्रेनें 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकेंगी, जबकि औसत गति 40 किमी प्रति घंटे रहेगी। स्टेशन-टू-स्टेशन सिर्फ दो मिनट का स्टॉपेज टाइम रहेगा, जिससे यात्रियों को तीव्र और सुविधाजनक सफर मिलेगा। 

डॉ. यादव ने कहा कि सभी परीक्षण आरडीएसओ के मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं और सरकार हर उस प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है जो मानव जीवन की सुरक्षा और विकास की कसौटी पर खरी उतरती हो। उन्होंने मेट्रो को अत्याधुनिक और पूर्णतः सुरक्षित बताते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मेट्रो में यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साईनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और त्वरित सूचनाएं देने की सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं होंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मेट्रो ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए भी पूरी तरह से समावेशी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। सभी मेट्रो स्टेशन्स पर दिव्यांगजनों के लिए सुगम आवागमन की सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 27 अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन सेट शामिल किए जाएंगे, जिनमें से 7 ट्रेनें भोपाल पहुंच चुकी हैं। अब इंदौर के बाद भोपाल में मेट्रो ट्रेन के संचालन की बारी है। उन्होंने कहा कि मेट्रो से न केवल सुविधाजनक यात्रा ही संभव होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में भी इसकी प्रभावी भूमिका होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर मेट्रो ट्रेन के शेष कार्यों की प्रगति की जानकारी भी मीडिया को दी। 

उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इंदौर मेट्रो का पूरा सेक्शन, जो सुपर कॉरीडोर से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक इसी साल के अंत तक प्रारंभ हो जाए। इससे इंदौर शहरवासियों को पूर्ण मेट्रो ट्रेन सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इंदौर और भोपाल में विश्वस्तरीय मेट्रो ट्रेन सेवा समय पर शुरू हो, जिससे आमजन को सार्वजनिक परिवहन का एक सरल, सहज, सुगम, बेहतर और सुरक्षित माध्यम मिल सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments