महापौर डॉ. सिकरवार ने की जल प्रदाय एवं सीवर संधारण की समीक्षा ...
महापौर ने सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन पानी सप्लाई के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश !
ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए जल प्रदाय एवं सीवर सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक व्यवस्थाओ को सुदृण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बाल भवन में आयोजित बैठक में एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, आरके शुक्ला, सहायक यंत्री केसी अग्रवाल, प्रवीण दीक्षित, रामसेवक शाक्य, हेमंत शर्मा, नोडल अधिकारी सीवर लल्लन सेंगर सहित सभी क्षेत्रों के उपयंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जल प्रदाय को लेकर चर्चा करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रतिदिन जल प्रदाय की व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि कई क्षेत्रों में अभी भी एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। इसके लिए कहां समस्या आ रही है और क्या व्यवस्था की जानी है। जानकारी दें, जिससे सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन पानी दिया जा सके।
वहीं सभी क्षेत्रों की टंकिया रोज कैसे भरें और जहां आवश्यकता हो दो बार टंकी भरें जिससे प्रतिदिन जल प्रदाय हो, इसकी जानकारी बनाकर दें। इसके साथ ही पानी की लाइनों के लीकेज संधारण, वाल्व खराब होने तथा अमृत योजना के लाइनों की संधारण व्यवस्था को लेकर जानकारी ली तथा समय सीमा में लाइनों के संधारण का कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीवर संधारण को लेकर निर्देश दिए कि अधिकारी जानकारी दें कि वर्तमान में सीवर संधारण कार्य ठेके पर किया जा रहा है। इस पर कितना खर्चा आ रहा है तथा ठेका समाप्त करने के बाद निगम द्वारा व्यवस्था संभाली जाए तो कितना खर्च होगा एवं क्या संसाधन चाहिए होंगे, इसकी जानकारी बनाकर दें। साथ ही अभी तक सीवर संधारण के ठेकेदारों पर कब कब कितनी पेनल्टी लगाई इसकी जानकारी दें।
बैठक में महापौर डॉ. सिकरवार ने कहा कि जल भराव की समस्या अब न हो इसके लिए सभी वार्डों में प्रोपर सीवर सफाई कराई जाए तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में जो भी आवश्यक व्यवस्था एवं कार्य करने हैं, उनके प्रस्ताव बनाकर कार्य स्वीकृत करायें जाएं।
0 Comments