G News 24 : अब गरीब व्यक्ति भी दीनदयाल रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन करवाकर पुण्य कमा सकता है !

 दीनदयाल रसोई से 5 रूपये में करायें भोजन दान...

अब गरीब व्यक्ति भी दीनदयाल रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन करवाकर पुण्य कमा सकता है !

ग्वालियर। सभी की चाह होती है कि वह अपने पुर्वजों को प्रसन्न रखने के लिए दान कर सकें। इसके साथ ही पुण्यलाभ कमाने के लिए भी लोगों की चाह होती है कि अन्नदान कर सकें। लेकिन भण्डारे आदि को बनवाने में काफी खर्च आता है, साथ ही सेवादारों की कमी के कारण प्रसाद के वितरण की समस्या भी बनी रहती है। वहीं जो लोग गरीब हैं, वह अपनी निर्धनता के कारण चाह कर भी खर्च नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में श्राद्ध पद्व, नवरात्री, सहित अन्य धार्मिक पर्व पर अब गरीब व्यक्ति भी दीनदयाल रसोई के माध्यम से भण्डारा करवा कर पुण्य लाभ कमा सकता है।

शहर में गरीबों को बेहद कम दाम में भोजन कराने के लिए संचालित की गई दीनदयाल रसोई योजना अब श्राद्धपक्ष में पुण्यलाभ कमाने का माध्यम भी बन चुकी है। शहर में 8 दीनदयाल रसोई संचालित हैं, इनमें चार स्थाई एवं चार चलित हैं। यहां से लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार पांच रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से भोजन बनवा कर उसे अपने तय स्थल पर चलित दीनदयाल रसोई के माध्यम से गरीबों को वितरण करवा सकते हैं। जिस स्थान पर दीनदयाल रसोई संचालित है, वहां के आसपास के स्थानों तक भोजन को पहुंचाने का प्रबंध भी संचालक द्वारा की जा रहा है।

पांच रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च

दीनदयाल रसोई में पांच रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से भरपेट भोजन कराया जाता है। इसमें चार रोटियां, चावल, दाल, सब्जी आदि शामिल रहती है। जो व्यक्ति जितने लोगों का भोजन कराना चाहता है,वह 5 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से बुकिंग करा सकता है। जैसे कोई व्यक्ति एक हजार लोगों को अन्न दान करना चाहता है तो वह पांच हजार रुपए देकर एक हजार लोगों का भोजन बनवा सकता है, और उसके बताएं स्थान पर चलित दीनदयाल रसोई वह भोजन लेकर पहुंच जाएगी। इसके बाद दानदाता चाहे तो अपने हाथों से भोजन का वितरण कर सकता है, इस कार्य में उसकी मदद करने के लिए दीनदयाल रसोई के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

इन स्थानों पर संचालित है दीनदयाल रसोई

ग्वालियर में जरूरतमंदों की मदद के लिए 8 स्थानों पर दीनदयाल रसोई संचालित हो रही है। इनमें चार चलित एवं चार स्थाई हैं। स्थाई दीनदयाल रसोई बस स्टेण्ड़ पड़ाव, नया बाजार, हजीरा, झांसी रोड़ बस स्टेण्ड पर है। जबकि चलित दीनदयाल रसोई 1000 बिस्तर अस्पताल, मानसिक आरोग्यशाला, पुरानी छावनी, महाराज बाड़ा आदि स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन का वितरण करती है।

पांच रुपए में मिलता है भरपेट भोजन

दीनदयाल रसोई में पांच रुपए में भरपेट भोजन दिया जाता है। अगर किसी व्यक्ति को चार रोटी से अधिक खाना है तो उसे पांच रुपए में ही अतिरिक्त रोटी भी दे दी जाती है। इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से व्यक्ति चावल, दाल, सब्जी भी ले सकता है।

बुकिंग के लिए ऐसे करें संपर्क

पड़ाव बस स्टेण्ड़ स्थित दीनदयाल रसोई में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक धर्मेन्द्र भदौरिया से संपर्क कर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

स्टील की थाली में कराया जाता है भोजन

दीनदयाल रसोई में स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है, इसके चलते वहां पर लोगों को स्टील की थाली में भोजन परोसा जाता है।

सप्ताह में अलग-अलग मैन्यू के हिसाब से बनता है भोजन

दीनदयाल रसोई में सप्ताहिक मैन्यू के हिसाब से भोजन बनाया जाता है। सोमवार को रोटी, चावल, कढ़ी, मंगलवार रोटी, चावल, आलू मटर, अथवा छोले की सब्जी, बुधवार रोटी, चावल, अरहर दाल, मौसमी सब्जी, गुरूवार, रोटी, चावल, अरहर दाल, आलू सोयाबीन की सब्जी, शुक्रवार खिचड़ी, रोटी, आलू मटर की सब्जी, शनिवार रोटी, चावल, अरहर दाल, मौसमी सब्जी बनाई जाती है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments