12 सितंबर से ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर में "टेक फॉर सेवा "शिखर सम्मेलन होगा शुभारंभ !
III ITM में विज्ञान भारती मध्य भारत का "Tak for Seva" तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ आज !
ग्वालियर विज्ञान भारती, मध्य भारत, ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर,मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद भोपाल के तत्वावधान में तीन दिवशीय राष्ट्रीय कार्यक्रम "टेक फोर सेवा" का शुभारंभ 12 सितंबर 2025 को ग्वालियर के ट्रिपल आईटीएम में होगा। यह आयोजन 14 सितंबर तक (तीन दिवसीय) आयोजन है। इस आयोजन में विज्ञान प्रौद्योगिकी सामाजिक सेवा किस क्षेत्र में नवाचार अनुभव और सामुदायिक विकास के अफसर को साझा करने का मंच प्रदान किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयं सेवी संस्थाएं स्टार्टअप फैकल्टी मेंबर्स रिसर्च लैब्स आदि भाग ले रहे हैं कार्यक्रम के दौरान प्रमुख विषय कृषि प्रौद्योगिकी ऑर्गेनिक फार्मिंग सामाजिक उद्यमिता ऊर्जा और पर्यावरण इनोवेशन और फूड एवं स्वस्थ भारत कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पैनल चर्चाएं प्लेनेटरी सत्र राउंड टेबल और सफलता की कहानी साझा की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 12 सितंबर को विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ शिवकुमार शर्मा करेंगे ।
संस्था के डॉ.अनिल कोठारी, महानिदेशक मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, डॉ. एस एन सिंह, निदेशक ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर, एवं इंजी.संजय सिंह कौरव प्रांत सचिव विज्ञान भारती एवं विज्ञान भारती के द्वारा ओके जानकारी पत्रकारों को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए इन्होंने बताया कि आयोजन के प्रथम दिन आठ सत्र होने वाले हैं। आयोजन के दूसरे दिन 13 सितंबर के आयोजन में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव के शामिल होंगे, तथा तीसरी बार अंतिम दिन के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने की संभावना आयोजकों के द्वारा जताई जा रही है।
इनके द्वारा पत्रकारों को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह आयोजन वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, उद्योग जगत, नवप्रवर्तकों और जमीनी स्तर के संगठनों को प्रौद्योगिकी, सामाजिक परिवर्तन पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ लाएगा। इस सम्मलेन में कृषि, ग्रामीण विकास, ऊर्जा और पर्यावरण, उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण पर परिचर्चा, मंथन, विषय सम्बन्थित समस्या और समाधान पर विषय विशेषज्ञो और स्वयं सेवी संस्थाओ के बीच विभिन्न सत्रों आपसी चर्चा के बाद विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
0 Comments