अगले 7 दिनों तक जारी रहेगी झमाझम बारिश...
ग्वालियर में टूटा बारिश का 90 साल का रिकॉर्ड !
ग्वालियर। ग्वालियर वासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल और भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी सात दिनों तक ग्वालियर में वर्षा का दौर बना रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। कुछ दिनों में तेज बौछारें भी शहर को भिगो सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और पिछले कुछ दिनों से बनी उमस से लोगों को राहत मिलेगी।
ग्वालियर में इस बार जुलाई के शुरुआती दिन अपेक्षाकृत सूखे रहे, लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी और मध्य भारत में बने सिस्टमों की वजह से मानसूनी गतिविधियों में तेजी आई है, जिससे आगामी सप्ताह शहर में लगातार नमी और बादल छाए रहने के आसार हैं।इस बार जुलाई माह में वर्षा ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक 929 मिमी वर्षा हो चुकी है। जो वार्षिक औसत से ज्यादा है। अभी जुलाई के 4 दिन बाकी है। ऐसे में जिले की कुल वर्षा एक हजार मिमी को पार कर सकती है।
इस सप्ताह का अनुमानित पारा (अधिकतम-न्यूनतम) -
- 27 जुलाई: 33°C / 25°C
- 28 जुलाई: 32°C / 26°C
- 29 जुलाई: 31°C / 25°C
- 30 जुलाई: 29°C / 26°C
- 31 जुलाई: 30°C / 25°C
- 01 अगस्त: 30°C / 26°C
- 02 अगस्त: 31°C / 25°C
0 Comments