G News 24 : ट्रंप की मनमानी के कारण भारत में ₹8-10/लीटर तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम !

 ट्रंप की आंखों में चुभ रहा भारत, अब रूसी रास्ते से निकाली दुश्मनी' !

ट्रंप की मनमानी के कारण भारत में  ₹8-10/लीटर तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम !

तेजी से डवलप होते भारत को  देख, ट्रंप इसे बर्दास्त नहीं कर प् रहे हैं भारत की ये तरक्की उनकी आंखों में चुभ रही है तभी तो वह भारत के खिलाफ कभी टैरिफ तो कभी ट्रेड डील में देरी, कभी भारत-पाक संबंधों पर बयान...ट्रंप भारत से अलग की दुश्मनी निकाल रहे हैं. अब उन्होंने रूसी रास्ते से भारत को परेशान करने की कोशिश की है. ट्रंप की इस कोशिशों की वजह से भारत में तेल के दाम बढ़ सकते हैं.  

जब ने डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सस्ता संभाली है, तब से वैश्विक अर्थव्यवस्था हिली हुई है. कभी वो टैरिफ हंटर चलाते हैं तो कभी आर्डर पर आर्डर दे रहे हैं. खुद को दुनिया के बॉस समझने वाले डोनाल्ड ट्रंप राजनेता से ज्यादा बिजनेसमैन बने हुए हैं, जो टैरिफ के टॉर्चर से दूसरे देशों से डील कर अमेरिका का खजाना भरना चाहते हैं. क्रेडिट लूटने में माहिर डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में चल रहे युद्ध को खत्म करवाने के दावे कर रहे हैं. 

उन्होंने रूस को यूक्रेन के साथ 50 दिनों के भीतर युद्ध खत्म करने की धमकी दी है. हालांकि रूस ने पहले की तरह फिर से उनकी धमकियों की अनदेखी कर दी है. ट्रंप में अपनी धमकी में साफ कहा है कि अगर 50 दिन के भीतर रूस युद्ध खत्म नहीं करता है तो  उसे भारी टैरिफ का सामना करना होगा. कहा कि रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100 फीसगी टैरिफ लगेगा. साफ है कि ट्रंप की ये धमकी इनडायरेक्ट तौर पर भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों के लिए हैं, जो रूस से भारी मात्रा में तेल खरीदते हैं.  

ट्रंप की धमकी से महंगा होगा पेट्रोल !

 पावर गेम में रूस झुकने को तैयार नहीं है. अगर युद्ध की स्थिति बनी रही और ट्रंप ने रूस पर सेकेंडरी टैरिफ लगाया तोतेल की कीमतों में फर्क पड़ सकता है. भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है. अपनी जरूरत का 35-40% कच्चा तेल रूस से आयात करता है. अगर ट्रंप की धमकी की वजह से रूस से तेल के आयात रूकते हैं तो भारत को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.  

रूस से सस्ते तेल के आयात रूकने पर तेल आपूर्ति बाधित हो सकती है. अगर आपूर्ति बाधित होती है तो ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ेंगी और उसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़ेगा. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी की माने तो रूस दुनिया की कुल खपत का 10 प्रतिशत आपूर्ति करता है. अगर यह हिस्सा बिल्कुल हटा दिया गया बाकी बचे 90 प्रतिशत से ही सारी दुनिया को तेल खरीदना पड़ेगा. जाहिर है कि कीमतें बढ़ेगीभारत में पेट्रोल-डीजल के दाम 8 से 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments