फरियादी ने बताया रस्सी से मेरे हाथ बांधकर मेरे साथ गलत काम किया...
डबरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
ग्वालियर। 21.07.2025 शिवांगी निवासी डबरा ग्वालियर ने थाना डबरा देहात में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 07.07.2025 को उसके घरवाले गिर्राज जी परिक्रमा के लिए गये थे वह घर में अकेली थी। दिनांक 09.07.2025 की रात को में अपने घर की गैलरी मे सो रही थी तभी मेरे घर पर ग्राम महाराजपुर निवासी लड़का अचानक से आ गया उसने मेरा मुंह दबाकर रस्सी से मेरे हाथ बांध दिए और मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया, जाते समय मुझसे बोला कि इस बारे मे किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना डबरा देहात में अप.क्र. 187/25 धारा 64,332(बी),351(3) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी को थाना डबरा देहात पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी डबरा सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरी. सुधाकर सिंह तोमर द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में स्वयं को ग्राम महाराजपुर थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपी से उक्त प्रकरण में संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना डबरा देहात के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
0 Comments