संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश...
निगमायुक्त ने वार्ड 18 एवं 19 में जल भराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने वार्ड 18 एवं 19 का निरीक्षण कर जल भराव वाले स्थानों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी अजय शर्मा उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने वार्ड 18 एवं 19 कुंज विहार कॉलोनी, अटल नगर, भगत सिंह नगर, आदर्श नगर, दीनदयाल नगर, वायु नगर, दीनदयाल नगर सीएच सेक्टर में निरीक्षण कर जल भराव वाले स्थानों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी का स्थाई समाधान के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य करें करें जिससे भविष्य में जल भराव की समस्या न उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान भगत सिंह नगर में सीवर के चैम्बर ओवरफ्लो मिलने पर शीघ्र सफाई के निर्देश दिए।
साथ ही जल निकाशी के लिए बनाये जा रहे नाले के कार्य को देखा तथा नाले पर अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कई जगह खाली प्लॉट्स में कचड़ा पाया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारी को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सफाई के कार्य में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान गोवर्धन कॉलोनी में ग्लोबल पब्लिक स्कूल के सामने सीवर चैंबर को देखा गया जो कि स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि सफाई तो होती है मगर बार बार सीवर चैम्बर चौक हो जाती है। जिस पर संबंधित अधिकारी को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए ।
0 Comments