मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा...
ग्वालियर चंबल संभाग में तेज आंधी-बारिश और ओले, ग्वालियर संभाग में अलर्ट !
ग्वालियर। प्रदेश में शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है। छिंदवाडा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में सबह बूंदाबांदी हुई। श्योपुर में 15 मिनट तक ओले गिरे। अशोकनगर और शिवपुरी में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, सिवनी समेत छिंदवाडा में तेज आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यहां आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की चेतावनी भी है।
भिंड, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, मंडला, पांढुर्णा में आकशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम आंधी चल सकती है। ओले गिरने की संभावना भी है। इसी तरह बालाघाट, डिंडौरी, शहडोल, सिंगरौली, सागर, नीमच, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, मैहर, विदिशा, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, निवाड़ी में भी मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
0 Comments