नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी...
नवदंपति को आशीर्वाद देने ग्वालियर में उपराष्ट्रपति सहित 4 राज्यों के CM आएंगे !
ग्वालियर। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल सिंह तोमर के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने 4 मई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला सहित कई चार राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री ग्वालियर आएंगे। समारोह मेला मैदान में होगा। इसे लेकर सुरक्षा और यातायात इंतजाम को पुख्ता किया जा रहा है।
शहर में वीआइपी मूवमेंट
वीआइपी के शहर में मूवमेंट के दौरान यातायात को रोका और उसका रूट बदला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने जो रूट प्लान बनाया उसमें वीआइपी के शहर भ्रमण के दौरान 10 से ज्यादा प्वाइंट पर यातायात डायवर्ट होगा। रविवार को नीट की परीक्षा है और करीब 11 परीक्षा केंद्र उस रूट पर हैं जहां से वीआइपी मेहमानों की आवाजाही रहेगी।
यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर किसी भी चौराहे से निकल सकते हैं। परीक्षार्थी भी समय पर सेंटर पर पहुंचने से घर से करीब दो घंटे पहले निकलें तो उन्हें भी राहत रहेगी।
0 Comments