G News 24 : भारत में ही कई पार्टियों के लोग हैं ,पाकिस्तान के सबसे बड़े स्लीपर सेल !

 कुछ पार्टियों को देखकर लगता है कि पाकिस्तान और इनका तो सही मायने में “निकाह” हो रखा है ...

भारत में ही कई पार्टियों के लोग हैं ,पाकिस्तान के  सबसे बड़े स्लीपर सेल !

इन पार्टियों को पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्लीपर सेल कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ! और ये पार्टियां 1947 से ही पकिस्तान के लिए काम करती रही हैं। इनमे एक सबसे पुरानी और नामचीन पार्टी रही है इस पार्टी के काम देखकर तो ऐसा लगता है कि इसका और पाकिस्तान का आपस में “निकाह” हो रखा है। 

आपको पता है निकाह एक अनुबंध (Contract) होता है और पुरुष / महिला के बीच होता है - पाकिस्तान पुल्लिंग है और इस पार्टी को स्त्रीलिंग मान लें तो, इनका निकाह भी ऐसा ही अनुबंध है कि हर हाल में एक दूसरे का साथ देते हैं - कभी कभी झगड़ा होता है लेकिन फिर “हलाला” कर लेते हैं - 

जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, पाकिस्तान और  इन पार्टियों  ने एक बार फिर से जन्म जन्म का साथ देने के लिए निकाह किया, आज वह निकाहनामा ही वजह है कि फौरी तौर पर तो ये पार्टीयां  पहलगाम के विषय में सरकार के साथ है लेकिन वास्तव में इनके अनेक नेता पाकिस्तान के साथ खड़े हैं ! इसी प्रकार देश कुछ लोग जिनमें ...

  • गांधी परिवार का दामाद रॉबर्ट वाड्रा बोला हिंदुओं का धर्म पूछ कर आतंकियों ने इसलिए मारा क्योंकि मुसलमानों को दबाया जा रहा है, मतलब मान गया वह इस्लामिक हमला था लेकिन सही था। 
  • कर्नाटक का मुख्यमंत्री बोला पाकिस्तान से युद्ध की कोई जरूरत नहीं है और पहलगाम हमले के लिए सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदार बताया, फिर जब उसके बयान की निंदा हुई तो सफाई दी कि उनका मतलब था कि यदि युद्ध आवश्यक है तो केवल पाकिस्तान से हो,अब इसको पूछो, कि पहलगाम हमले के उत्तर में पाकिस्तान से नहीं तो और किससे युद्ध होगा !
  • एक नेता विजय वांदित्तीवर बोले आतंकियों का कोई धर्म और जाति नहीं होती - धर्म पूछ कर मारने का आतंकियों के पास समय ही नहीं था !
  • बी के हरिप्रसाद ने कहा कि “पाकिस्तान हमारा शत्रु नहीं है बीजेपी का है”
  • आर बी तिम्मापुर ने कहा “क्या कोई गोली मारने वाला धर्म पूछ कर मारेगा”;
  • मणिशंकर अय्यर तो आगे बढ़ गया और कहा विभाजन के अनसुलझे सवालों का नतीजा है पहलगाम हमला और सिंधु जल समझौता कैसे ख़त्म कर सकते हो - सवाल अनसुलझे थे तो तुम्हारी सरकार क्या 60 साल तक घुईया छीलती रही थी। 
  • कल यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल के खिलौने पर नींबू मिर्च लटका कर कहा कि इससे हमला करो पाकिस्तान पर, ये क्या सजाने के लिए रखा है, वह राफेल का मजाक ही नहीं उड़ा रहा था बल्कि कह रहा था कि पाकिस्तान तुम्हारे इस राफेल को निपटा देगा !
  • एक दिन पहले राहुल गांधी ने कहा, “मेरी दादी होती तो अब तक पाकिस्तान से बदला ले लिया होता” लेकिन उसे पता नहीं कि इंदिरा गांधी के कहने के बावजूद जनरल मानेकशॉ ने बांग्लादेश के समय 6 महीने का समय लिया था। तैयारी करने के लिए। 
  • और जब बालाकोट हुआ था, तो यही राहुल गांधी सबूत मांगता फिर रहा था जो अबकी बार फिर मांगा जाएगा जब भी मोदी कार्रवाई करेगा। 
  • राहुल गांधी को याद होगा 26 / 11 के समय ये खुद पार्टी कर रहा था और जो आज बदले की बात कर रहा है। वह याद करे कि इसका माताश्री उस समय “सुपर पीएम” थी लेकिन पाकिस्तान से मुंबई हमले में 170 लोगों की मौत का कोई बदला नहीं लिया गया।

यह दुर्भाग्य है कि भारत दुश्मनों से भरा हुआ देश है - CDS बिपिन रावत ढाई मोर्चे पर लड़ने की बात करते थे लेकिन उनका आधा मोर्चा अब पूरा मोर्चा बन चुका है, “भारत का अंदरूनी मोर्चा” !

इस मोर्चे को मिला कर अब युद्ध के 4 मोर्चे हैं, पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश - कांग्रेस” का एक नेता संदीप दीक्षित महान रावत जी को “गली का गुंडा” कहता था ! ये पाकिस्तान के चापलूस भला क्या भारत का साथ देंगे, ये तो पाकिस्तान की ही जय जयकार चाहेंगे। लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने पहलगांव का   बदला भी ले लिया है और सबूत भी बता दिए हैं। जिन्हें विशवास ना हो वे कोई भी टीवी चैनल चला कर देख लें। बदले का सबूत खुद पाकिस्तानियों ने दिए हैं। सुधर जाओ गद्दारो ! जय हिन्द ! 

Reactions

Post a Comment

0 Comments