प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा मंगलवार को ...
पत्रकार के साथ की हुई अभद्रता वाली घटना को लेकर एक चिंतन बैठक आयोजित !
ग्वालियर। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा मंगलवार को शहर के हृदय स्थल महाराज वाड़ा पर एक होटल में भिंड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार के साथ की गई मारपीट वाली घटना को लेकर एक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एवं पत्रकार हितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चिंतन किया गया।
बैठक में आमंत्रित शहर के युवा पत्रकारों द्वारा घटना को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। विचार व्यक्त करने वालों में लक्ष्मण सिंह परिहार, संजीव शर्मा (संजय ),रवि यादव,संजीव सिकरवार,दीपक शर्मा,अजय दुबे,राजकुमार शर्मा विजय खंडेलवाल उपेंद्र पारमार आदि सहित शिवपुरी एमजी राजन एवं कमल खान एवं गुना,दतिया और भिंड से पधारे हुए पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं भविष्य में पत्रकारों के साथ इस प्रकार की घटनाएं दोहराई ना जावें इस पर भी विचार मंथन कर सुझाव दिए गए। चिंतन बैठक में यह भी तय किया गया की पत्रकार हितों को लेकर हम सभी को एक जुट होकर कार्य करना है।
इस बैठक में मुख्य रूप संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया जी उपस्थित रहे। जिनका की 5 मई को जन्मदिन था जिसका सेलिब्रेशन मंगवार को चिंतन बैठक के बाद संगठन के सदस्यों एवं बैठक में आमंत्रित पत्रकार मित्रों ने मिलकर किया। इस अवसर पर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ ने अपने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नव दायित्व भी सोपे। जिसमें मुख्य रूप से संजीव सिकरवार को राष्ट्रीय महासचिव नीरज संभागीय सचिव बंटी शर्मा को संभागीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष होने के नाते आज की चिंतन बेठक में पधारो हुए सभी अतिथियों का मेरे द्वारा स्वागत किया गया और कार्यक्रम का मंच संचालन कर बैठक में पत्रकार साथियों की सुझाव को नोट कर आगे की रूपरेखा भी तैयार कराई गई।
0 Comments