G News 24 : मुख्यमंत्री के फर्जी साले ने बीजेपी नेता से जमीन का एग्रीमेंट कर डेढ़ करोड़ ठगे !

 अब न तो जमीन की रजिस्ट्री कर रहा है न ही रुपए लौटा रहा है...

मुख्यमंत्री के फर्जी साले ने बीजेपी नेता से जमीन का एग्रीमेंट कर डेढ़ करोड़ ठगे !

ग्वालियर। भाजपा नेता व ठेकेदार से एक युवक ने जमीन का सौदा कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए। अब न तो रजिस्ट्री कर रहा है न ही रुपए लौटा रहा है। भाजपा नेता को यह भी पता लगा है कि जिस जमीन का उसने सौदा किया वह उसके ससुर की है और उसकी पत्नी का उसमें कुछ हिस्सा है। छह महीने से रोज टहला रहा है। जब रुपए वापस मांगे जाते हैं तो युवक विजय यादव खुद को रिश्ते में मुख्यमंत्री का साला बताते हुए धमकाता है।

विजय यादव के ऑफिस मेें भाजपा नेता अमित सिरोठिया उनकी पत्नी अपने ड्राइवर अजय के साथ पहुंचे और रुपयों की मांग की। जिस पर आरोपी ने भाजपा नेता को गालियां दीं, उनकी पत्नी को धक्का दिया और वाहन चालक से मारपीट कर जातिसूचक गालियां दीं। घटना सचिन तेंदुलकर मार्ग की है। हंगामा हुआ तो वहां पता लगा कि यह युवक कई लोगों से इसी तरह रुपए लेकर बैठा है। दोनों पक्ष थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है।

सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित निवासी अमित सिरोठिया भाजपा नेता हैं, साथ ही ठेकेदारी भी करते हैं। कुछ समय पहले उनके एक रिश्तेदार मनोज दुबे के माध्यम से उनकी मुलाकात विजय यादव निवासी थाटीपुर से हुई। अमित सिरोठिया ने बताया कि विजय यादव ने खुद को बेहट के एक कॉलेज में प्रोफेसर बताया है। साथ ही वह कहता था कि मुख्यमंत्री से उसकी रिश्तेदारी है। वह रिश्ते में मुख्यमंत्री यादव का साला लगता है।

थाटीपुर में उसने एक जमीन बताई थी। 10 हजार स्क्वॉयर फीट से ज्यादा जमीन थी। उसे बेचने की बात कही। जमीन ठीक थी जिस पर अमित ने उससे डील की और चेक और कैश के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ रुपए दे दिए। इसके बाद वह रजिस्ट्री के लिए कहने लगे, लेकिन वह टालता रहा। जब अमित ने पता किया तो जानकारी मिली कि यह जमीन उसके ससुर की पुश्तैनी जमीन है। उसकी पत्नी का एक हिस्सा है।

तभी से विजय गायब था, कभी फोन उठाता तो रुपए लौटाने या रजिस्ट्री की एक डेट थमा देता। अब जब विजय के ऑफिस अमित, अमित की पत्नी प्रीति व वाहन चालक अजय जाटव पहुंचे तो उसने गाली गलौच कर अमित को धमकाया। साथ ही प्रीति को धक्का देकर वाहन चालक से मारपीट कर दी।

मारपीट के बाद अमित, प्रीति और वाहन चालक अजय शिकायत करने सिरोल थाना पहुंचे, तो विजय यादव भी अपने लोगों के साथ थाने पहुंच गया। यहां प्रीति सिरोठिया और वाहन चालक अजय जाटव ने अपने साथ अभद्रता व मारपीट की शिकायत की है। यहां जब वह शिकायत कर रहे थे तो एक महिला और पहुंची। उस महिला ने भी विजय यादव पर जमीन का सौदा कर आधा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष से विजय यादव ने भी भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है।

इस मामले में भाजपा नेता के वाहन चालक अजय जाटव ने भी शिकायत की है। जिसमें विजय यादव द्वारा उसकी जाति को आधार बनाकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। अजय के गले पर नाखून के निशान भी हैं। अजय भाजपा नेता की पत्नी के साथ विजय के ऑफिस पहुंचा था। उसी के बाद वीडियो बनाने के दौरान उस पर हमला हुआ।

 अमित की पत्नी प्रीति सिरोठिया ने बताया कि विजय यादव खुद को मुख्यमंत्री का रिश्ते में साला बताकर धमका रहा था। कहता है कि अभी पहलगाम हमला हुआ है, इसलिए अमित शाह से फंड नहीं आ पा रहा है। फंड तो वही देंगे तभी रुपए लौटाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments