2025 अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले पहलगांव पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए ...
लाखों श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था करने वाली समितियों ने शासन से सुरक्षा की मांग की !
ग्वालियर। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देश एवं विदेश से अमरनाथ यात्रा के लिए पहुँचते हैं, यात्रियों के खाने-पीने, रहने के लिए पूरे देश से कईं सारी संस्थाएँ लंगर लगाने पहलगांव एवं बालटाल दोनों यात्रा मार्गों पर पहुँचती हैं।
वर्ष 2025 अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले पहलगांव पर हुए आतंकी हमले से लंगर लगाने वाली समितियों एवं संस्थाओं में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी के चलते सभी संस्थाओं ने प्रति लंगर विशेष सुरक्षा की माँग की है।
ग्वालियर की श्री बाबा बर्फानी हर-हर महादेव सेवा समिति के महेंद्र भदकारिया एवं लोकेश शर्मा ने बताया समिति का चार सदस्यीय दल अगले माह लंगर के लिए आवंटित जगह का मुआयना करने जाएगा एवं श्राइन बोर्ड के अधिकारीयों से सुरक्षा को लेकर अपना मुद्दा रखेगा।
समिति के सचिव पन्नालाल गौड़ एवं गौरव नागवानी ने बताया समिति का इस वर्ष चौथा लंगर बालटाल बैस कैम्प में लगेगा। ग्वालियर से पहलगांव के रास्ते जाने वाले 150 श्रद्धालुओं का पहला जत्था 27 जून को सुनील शिवहरे एवं भरत ढींगरा के नेतृत्व में रवाना होगा।
0 Comments