G News 24 : प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में विधिक सहायता शिविर का हुआ आयोजन

  विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में...

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में विधिक सहायता शिविर का हुआ आयोजन 

ग्वालियर प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में विधिक सहायता, शिविर 1 मई गुरूवार को संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश, ग्वालियर ललित किशोर गर्ग, प्रशान्त पाण्डेय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्रियांक भारद्धाज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्वालियर उपस्थित रहे। इस कानूनी सहायता शिविर का मुख्य उद्देश्य संस्थान के श्रमिक वर्ग को उनके अधिकारों से उन्हें अवगत कराना था तथा न्याय का अधिकार हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और विधि सेवा के माध्यम से न्याय का पाया जा सकता है समझाना था।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ललित किशोर गर्ग , प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ग्वालियर ने बताया कि आज के समय में मजदूरों के बिना देश की प्रगति नहीं हो सकती है मजदूर वर्ग हमारे जीवनचर्या में रीढ़ की हड्डी की तरह साथ रहता है और अपना काम ईमानदारी से कर रहा है तथा उन्होंने संविधान के अनुच्छेदों जैसे अनुच्छेद 19 (i)(c), अनुच्छेद 23 से भी अवगत कराया जो मजदूरों के अधिकारांे को बताते है। उन्होंन संस्थान में उपस्थित सभी मजदूर वर्ग को मजदूर दिवस की शुभकामनाएॅ दी।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में माननीय प्रशांत पाण्डेय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ग्वालियर ने बताया कि आज के समय में मजदूरों को अपने उपस्थित मजदूरों को मजदूरों से संबंधित कानून के बारे में भी जानकारी दी जिनमें मिनिमम वेजेज ऐक्ट, वर्कमेन ऐक्ट आदि रहे तथा उन्होंने मजदूरों को उनके काम के बदले दाम नियम से भी अवगत कराया।

कार्यक्रम के अतिथि  प्रियांक भारद्धाज , सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर ने बताया कि जिला विधिक प्राधिकरण मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करती आ रही है और वह इनके अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कानूनी सहायता शिविर लगाती है जिससे मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी, उपनिदेशिका डाॅ. तारिका सिंह, विधि विभाग की प्राचार्या डाॅ. राखी सिंह उपस्थित रहीं जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान मजदूरों के अधिकारों से मजदूरों को अवगत कराया तथा मजदूर दिवस की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं अपने विचार भी साझा किये।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी मजदूर वर्ग के सदस्य तथा छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान प्रदीप शर्मा , रजिस्ट्रार प्रेस्टीज ग्वालियर, सह-प्राध्यापक आशीष यादव, सह-प्राध्यापक डाॅ. अक्षय भार्गव, सह-प्राध्यापक आबिल हुसैन, सह-प्राध्यापिका मानसी गुप्ता, सह-प्राध्यापिका श्वेता सिंह तथा सह-प्राध्यापक राहुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अन्त में सह-प्राध्यापक डाॅ. हरिओम अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments