प्रेमी के साथ मिलकर दफना दी लाश...
मंगतेर को फोन कर मिलने बुलाया और फिर करदी हत्या !
छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या कर दी. पति की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या के बाद शव को जमीन में दफना दिया.जब दोनों को पकड़े जाने का डर सताने लगा तो आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र के घोघरा गांव का है. जहां आरोपी गगन टोप्पो और उसकी प्रेमिका पुष्पा के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
घोघरा गांव निवासी पुष्पा केरकेट्टा (20) की शादी सीतापुर के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (25) के साथ तय हुई थी. विवाह की रस्में 5 मई से शुरू होने थी. 7 मई को बारात आने वाली थी. इससे पहले ही पुष्पा की मंगेतर अमृत से बात होने लगी थी. इधर गगन और पुष्पा की प्रेम प्रसंग भी चल रहा था, दोनों एक दूसरे को नहीं छोड़ना चाहते थे. इस बीच 26 अप्रैल को अमृत लकड़ा घोघरा बारात में आया था, जहां से पुष्पा ने उसे मिलने के लिए बुलाया. पुष्पा उसे लेकर जंगल किनारे गई, जहां पहले से प्रेमी छिपा हुआ था. उसने कुल्हाड़ी से अमृत पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर गड्ढा खोदकर शव तो जंगल में ही दफना दिया.
इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. अमृत के अचानक गायब होने से परेशान परिजनों ने 26 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड निकाले तो पता चला की उसकी बात पुष्पा से हुई थी और लोकेशन भी घोघरा में मिला. पुलिस ने पुष्पा से पूछताछ तो उसने इनकार कर दिया. जब पुष्पा की कॉल डिटेल निकाली गई तब पता चला कि उसकी लंबी बातचीत गगन टोप्पो से होती है. जब पुलिस ने दोंनो पर दबाव बनाने लगी तो उन्होंने साथ आत्महत्या करने का प्लान बनाया.
दोनों ने बतौली की एक दुकान से फांसी लगाने के लिए रस्सी भी खरीदी. लेकिन वे ऐसा कुछ कर पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो वे टूट गए और हत्या की वारदात को कबूल कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस उस स्थान पर भी पहुंच गई, जहां दोनों ने उसका शव दफन किया था. पुलिस ने कब्र की खुदाई के लिए दंडाधिकारी की अनुमति ली. फिर गुरुवार सुबह बतौली, सीतापुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्र से बाहर निकाला गया.
0 Comments