“विद्युत समाधान योजना” का लाभ सभी व्यवसाईयों को मिले, चेम्बर इसका प्रयास करे...
मेला परिसर में 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की प्रक्रिया हो चुकी है प्रारम्भ : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर। म. प्र. सरकार द्वारा बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचाने के लिए दो चरणों में “समाधान योजना 2025-26” लागू की गई है । इस योजना की विशेष बात यह है कि इस योजना में प्रथम बार गैर घरेलू, निम्नदाब औद्योगिक एवं उच्चदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है, जबकि पूर्व में केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इस प्रकार की योजनाएँ सरकार द्वारा लागू की जाती रही हैं । यह बात आज ‘चेम्बर भवन’ में “सुविधा योजना” की लांचिंग करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश के ओजस्वी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कही ।
माननीय ऊर्जा मंत्री-श्री तोमर जी ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना छोटे व्यवसाईयों व उद्यमियों को ध्यान में रखते हुए, दिनांक 3 नवम्बर से लागू की गई है, जो कि वास्तविक रूप से एक प्रैक्टिकल योजना है । आपने कहाकि इसका द्वितीय चरण 1 जनवरी 26 से लागू होगा । आपने बताया कि इस योजना का मूल उद्देश्य 3 माह से अधिक पुराने बकाया उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान करना है । इस योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर छूट 60% से 100% तक तथा द्वितीय चरण में छूट का लाभ 50% से 90% उपभोक्ताओं को मिलेगा ।
आपने इस अवसर पर जानकारी दी की ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में नवीन 132 केव्ही के सबस्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है । आपने कहा कि जबसे फूलबाग पर 132 केव्ही के विद्युत सबस्टेशन का शुभारम्भ हुआ है, तबसे शहर में विद्युत समस्या का काफी हद तक समाधान हुआ है और इस सबस्टेशन का सबसे बड़ा लाभ बिड़ला नगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों को हुआ है । आपने कहा कि एक विद्युत सबस्टेशन शताब्दीपुरम के लिए भी स्वीकृत हो चुका है और शीघ्र ही सिकंदर कम्पू पर भी सबस्टेशन की स्थापना हेतु कार्य किया जाएगा ।
इसके साथ ही आपने अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा शहर के विस्तार को ध्यान में रखते हुए बाहरी क्षेत्र को शामिल कर, एक नया सब डिवीजन बनाए जाने की माँग पर कहा कि मैं, इसके लिए प्रयास करूँगा क्योंकि विद्युत की आपूर्ति आपको गुणवत्ता युक्त मिले यह मेरा उत्तर दायित्व है और इस कार्य को मैं, हरसंभव पूरा करूँगा ।
आपने कहा कि विद्युत सुधार संबंधी कार्य करना मेरा व विभाग के अधिकारियों का परम कर्त्तव्य है, परन्तु आगे किसी प्रकार की कोई समस्या विद्युत वितरण कं. के सामने नहीं आए, इसका ध्यान रखना उपभोक्ता की जिम्मेदारी है । इसलिए विद्युत लाइन लॉसेस न हो, इसमें विद्युत वितरण कम्पनी का सहयोग करें ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में, अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा अतिथिगणों के सम्मान में स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि आज व्यापारिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए “सरचार्ज माफी योजना” की लाँचिंग पर पधारे, प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर ही चेम्बर ऑफ कॉमर्स में प्रत्येक माह विद्युत समस्या समाधान शिविर का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर अपने उद्देश्य में सफल रहा है । इस अवसर पर विद्युत वितरण कं. के मुख्य महाप्रबंधक, विनोद कटारे, महाप्रबंधक (शहर वृत्त)-संदीप कालरा भी मौजूद थे।
चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री माँग करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर का चारों दिशाओं में काफी विस्तार हुआ है, जिसमें आरईएस मुरार, सखिया विलास, मोतीझील जोन आदि क्षेत्र में अनेक आवासीय कॉलोनियों में नागरिक निवास कर रहे हैं । इसलिए अब यह आवश्यक है कि शहर के बाहरी क्षेत्र को शामिल करते हुए एक नवीन 5वीं विद्युत डिवीजन बनाई जाए और इन सभी क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें बगैर किसी अवरोध के विद्युत की प्राप्ति हो सके ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर में विद्युत संधारण का कार्य अत्यन्त ही सराहनीय हुआ है । फूलबाग में 1 करोड़ 25 लाख की राशि से बने विद्युत सबस्टेशन से ग्वालियर शहर सहित विशेष रूप से तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र को काफी लाभ मिला है । आपने इसी प्रकार दक्षिण में सिकंदर कम्पू एवं मेला परिसर में भी 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किए जाने की माँग की । श्री अग्रवाल ने यह भी माँग की, कि ऐसे विद्युत बिल जो कि संशोधन हेतु भोपाल जाते हैं, उनमें काफी समय लगता है, जबकि ग्वालियर में मुख्य महाप्रबंधक बैठते हैं । इसलिए इस प्रकार के बिलों को भोपाल के स्थान पर ग्वालियर में संशोधन के अधिकार प्रदान किए जाएँ ।
बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत समस्या का समाधान किए जाने पर स्थानीय उद्योगपति व चेम्बर के कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल एवं बिरला नगर औद्योगिक एसोसिएशन के सचिव संजय धवन द्वारा ऊर्जा मंत्रीप्रद्युम्न सिंह तोमर का फूलमाला एवं दुपट्टा पहनाकर, आत्मीय स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विद्युत वितरण कं. के महाप्रबंधक (शहर वृत्त) संदीप कालरा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपरोक्त ‘समाधान योजना’ की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल व्यक्त किया गया ।इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्यगण व सदस्य महानुभाव सहित विद्युत वितरण कं. के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।










0 Comments