भाजपा नेताओं के बोल-वचन और बीजेपी धूमिल होती छवि...
विजय शाह के विवादित बयान के बाद अब.उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बोल-वचन से घिरी बीजेपी !
मध्य प्रदेश में नेताओं की विवादास्पद बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के दो दिन बाद अब उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, “देश और सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में इसकी तीखी आलोचना हो रही है।
विशेषज्ञों और विपक्ष का कहना है कि ऐसे बयान लोकतांत्रिक मूल्यों और सेना की निष्पक्षता को ठेस पहुंचाते हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया है और इसे लेकर सियासी घमासान तेज़ होता नजर आ रहा है। अब वे मीडिया पर सफाई देते हुए कह रहे हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। इस सच्चाई को भी सभी जानते हैं।
0 Comments