चीनौर तहसील का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण...
डीएम ने रीडर को किया निलंबित, तहसीलदार मनीष जैन व लिपिक को कारण बताओ नोटिस दिया !
ग्वालियर। चीनौर तहसील कार्यालय का कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मिली अव्यवस्थायें और राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण में देरी सामने आने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने यहाँ के रीडर राजेन्द्र परिहार को निलंबित करने व लिपिक शैलेन्द्र तिवारी की 2 वेतन वृद्धियाँ रोकने के लिये कारण बताओ नोटिस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही यहाँ के तहसीलदार मनीष जैन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि तहसीलदार द्वारा दो हफ्ते के भीतर लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में आदेश जारी हो चुके हैं, उन सभी आदेशों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि तहसील कार्यालय में एक वर्ष से अधिक अवधि के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने एक वर्ष से अधिक अवधि के 36 प्रकरण लंबित मिलने पर नाराजगी जताई और तहसीलदार को दो हफ्ते के भीतर इन सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
0 Comments