कटोराताल पहुंचे नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय...
कटोराताल में नगर निगम आयुक्त द्वारा फाउंटेन एवं लेजर शो शुरू कराने का प्रयास !
ग्वालियर। कटोराताल में फाउंटेन शो संचालित है। यहां आने वाले पर्यटक लेजर शो का भी आनंद ले सकें। उन संभावनाओं को तलाशने आयुक्त संघ प्रिय गुरुवार को कटोराताल पहुंचे। उन्होंने यहां पर साथ चल रहे अधिकारियों से जाना कि 70 लाख रुपए खर्च कर राजस्व कैसे आएगा और क्या-क्या काम करना होगा। चर्चा उपरांत आयुक्त ने प्लानिंग पर काम करने के संकेत दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं प्रभारी सीईओ स्मार्ट सिटी संघ प्रिय ने भिंड रोड पर फोर्ट थीम पर बनाये जा रहे प्रवेश द्वार को देख अधिकारियो को निर्देशित किया कि इस कार्य को जल्द से जल्द जून तक पूरा करेमालवा कॉलेज के पास बने तानसेन द्वार व बेला की बाबड़ी के पास बने सास-बहू मंदिर की थीम पर बने प्रवेश द्वार का भी मुआयना किया। इन द्वारों की सुरक्षा के साथ संचालन और रखरखाव के संबंध मे जरुरी उपाय करने के संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये।
गिरवाई स्टेशन पर बन रहे गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के कार्य का भी निरीक्षण कार्य को तेज गति से करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। स्मार्ट सिटी द्वारा वीरपुर डेम पर किये गये सौन्दर्याकरण के कार्य का भी मुआयना किया। उन्होंने यहाँ बने पार्क के बेहतर रखरखाव और यहाँ बनी दुकानों के व्यावसायिक उपयोग की स्वीकृति के लिये जरुरी कार्य योजना बनाने के लिये अधिकारियों से कहा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री सुबोध खरे, कार्यपालन यंत्री अंकित शर्मा, आईटी प्रभारी नागेंद्र सक्सेना, अनिल चौहान, अभिषेक आदि मौजूद थे।
0 Comments