G News 24 : भाजपा विधायक मोहन उल्फत सिंह राठौर द्वारा लगाई गई रात्रि जन चौपाल !

रात्रि के समय विधानसभा भितरवार ग्राम मोहनगढ़ में ...

भाजपा विधायक मोहन उल्फत सिंह राठौर द्वारा लगाई गई रात्रि जन चौपाल !

भितरवार। विधानसभा भितरवार ग्राम मोहनगढ़ में रात्रि के समय श्री राठौर द्वारा रात्रि जनचौपाल का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर विधायक जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी योजनाओं के वारे मे ग्रामीणों को अवगत कराया एवं भाजपा सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों को विस्तार से बताया। जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने  क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर राजेंद्र जाटव सरपंच,  उदयभान सिंह रावत , रामेश्वर रावत,आशीष कमरिया, नरेश अग्रवाल, देवेंद्र ख़ेनवार,मातादीन बाथम, बल्लू कुशवाह, हाकिम कुशवाह, लतराम बाथम,सुघर सिंह बघेल, पुष्पेंद्र बघेल, संजय चौरसिया , राहुल कोटिया , मुन्ना गुर्जर, बंटी गुर्जर, मनीष बघेल सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एव ग्रामीणज़न सम्मलित रहें.

Reactions

Post a Comment

0 Comments