G News 24 : खेलकूद,स्वास्थ्य शिविर व देशभक्ति का जज्बा लेकर मनाया जाएगा स्थापना दिवस !

 जेयू का स्थापना दिवस आज तिरंगा यात्रा निकलेगी ... 

खेलकूद,स्वास्थ्य शिविर व देशभक्ति का जज्बा लेकर मनाया जाएगा स्थापना दिवस ! 

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी 23 मई को 61वां स्थापना दिवस मनाएगी।इसको लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है।जीवाजी यूनिवर्सिटी की स्थापना को शुक्रवार को 60 साल पूरे हो जाएंगे।ए प्लस प्लस मिलने के बाद ये जेयू का दूसरा स्थापना दिवस समारोह होगा, इसलिए ये कुछ खास होगा।इस अवसर पर आपको जेयू के शिक्षक,अधिकारी व कर्मचारी मैदान में चौके-छक्के लगाते दिखाई देंगे।कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य एवं कुल सचिव राकेश सिंह कुशवाह ने सभी छात्रों से एवं कर्मचारी अधिकारी शिक्षकों से स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की अपील की है।

जेयू के पीआरओ डॉ.विमलेंद्र सिंह राठौर के मुताबिक स्थापना दिवस समारोह पर कई कार्यक्रम होंगे।खेलकूद,स्वास्थ्य शिविर व तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।इसका शुभारंभ सुबह 6 बजे खेल प्रतियोगिताओं से होगा।सुबह 6 बजे से 10 ओवर का क्रिकेट मैच कुलगुरू इलेवन एवं कुलसचिव इलेवन के बीच आयोजित किया जाएगा।इसके बाद चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।खेल प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. संजय कुलश्रेष्ठ होंगे।खेलकूद विवि ग्राउंड पर होंगे।खेल के बाद सुबह 8 से 10 स्वास्थ्य शिविर प्रो.मुकुल तेलंग के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।शिविर स्वास्थ्य केंद्र मैं लगेगा। तत्पश्चात 8:30 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसके संयोजक डॉ. हरिशंकर कंसाना होंगे।अंत में राजेश नायक के संयोजन में जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments