जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने नौकरी देने की, घोषणा की...
पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए जम्मू-कश्मीर के लोगों के परिजनों को मिलेगी नौकरी !
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी देने की घोषणा की. उन्होंने आज पुंछ में गोलाबारी से प्रभावित पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. साथ ही प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इसकी घोषणा की.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एलजी ने कहा कि किसी की भी जान के लिए मुआवजा पर्याप्त नहीं है, लेकिन मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों को उचित राशि पहले ही दी जा चुकी है. एलजी ने कहा, 'मैं पहले यहां नहीं आ पाया था, लेकिन अब मैं पीड़ितों के परिवारों से मिलने और उनका दुख साझा करने के लिए आज आया हूं. हमने गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का फैसला किया है.'
पाकिस्तानी गोलाबारी में लगभग 18 लोग मारे गए, जिनमें पुंछ जिले में 13, राजौरी जिले में तीन और जम्मू जिले में दो लोग शामिल हैं तथा कई अन्य घायल हो गए. पुंछ जिले में मकानों, दुकानों और अन्य संरचनाओं सहित संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा तथा बड़ी संख्या में पशुधन भी मारे गए.
अब एलजी ने आगे कहा है कि प्रशासन लोगों के घरों को हुए नुकसान की पहचान कर रहा है और उन सभी लोगों का भारत सरकार द्वारा पुनर्वास किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन ने इलाके में बंकरों की जरूरत के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया है और सुरक्षा संबंधी खर्च के तहत इन बंकरों का निर्माण भी किया जाएगा.'
0 Comments