रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात...
दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया !
रीवा। रीवा में अपने ही दोस्त का गला रेतकर नृशंस हत्या करने वाले क्रूर दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के साथ-साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया जिसने इस पूरे हत्याकांड का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद किया था।हत्या की वजह आरोपित और युवक अभिषेक के बीच गोवंश की तस्करी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से हत्या की सही वजह जानने सहित वारदात में उपयोग किए गए हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है।
7 मई को हुई थी हत्या
दरअसल गत 7 मई को रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित भौखरी के जंगल में पिपरहा गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी नामक युवक की बेरहमी गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में खास बात यह थी कि आरोपियों ने गला रखने का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद किया फिर उसके परिवार वालों को भेज दिया।
वीडियो से लोकेशन खोज जंगल में पहुंची पुलिस
इलाके में हुए इस हत्याकांड के वीडियो के वायरल होते ही परिजन और ग्रामीण सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा कर रख दिया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद भौखरी के जंगल में पहुंचकर युवक की लाश को बरामद किया। इधर आरोपित पुलिस की गिरफ्त से भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित रजनीश मिश्रा उर्फ भोले सहित उसके साथी राजकुमार केवट उर्फ बोक्का निवासी ग्राम कररिया थाना सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अधिकृत रूप से इस हत्याकांड अब तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपित रजनीश और अभिषेक दोनों गोवंश की तस्करी का काम करते थे, और इसी तस्करी में मिलने वाले पैसों के हिस्से बांट को लेकर दोनों के बीच विवाद होना बताया गया है।
शराब पार्टी के लिए बुलाया था...
इसी के चलते आरोपी ने प्लानिंग से अभिषेक को अपने एक साथी के साथ मिलकर शराब पार्टी करने बुलाया, जहां शराब पार्टी के बाद आरोपित अपने साथी के साथ मिलकर अभिषेक का ना सिर्फ गला रेतकर हत्या की बल्कि गला रेतने का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया था।
गौरतलब है की इस हत्याकांड का आरोपियों ने जो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, वह बेहद ही वीभत्स और रूह कंपा देने वाला था। फिलहाल पुलिस हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करने में जुटी हुई है।
0 Comments