ऑपरेशन सिंदूर जारी है !
पाकिस्तान को क्लियर मैसेज 'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा' : PM मोदी
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को वो जख्म दिए हैं, जिन्हें भरने में लंबा वक्त लगेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नुम के रास्ते पर भेजने के साथ ही 9 आतंकी अड्डों और पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचों को राख के ढेर में बदल दिया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने दुनियाभर के सहयोगी देशों से बातचीत की थी. इस बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी भले न दी गई हो, लेकिन भारत ने जिन भी देशों से बातचीत की, उन सभी को साफ तौर पर बता दिया गया था कि इस बार सख्त एक्शन होगा. भारत का रुख इस मामले में बिल्कुल साफ था.
पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था
सूत्रों के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी शिविरों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान को भी बता दिया था. 7 मई, 2025 की सुबह DGMO लेवल पर जानकारी दी गई थी. आतंकी शिविरों पर मिसाइल स्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया था.
भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर का ऐलान
सीजफायर के लिए पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने और अमेरिका के साथ बातचीत होने के बाद भारत ने अपनी शर्तों पर युद्धविराम का ऐलान किया. सीजफायर से पहले 9 मई, 2025 की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी.
Operation Sindoor is not over; if they fire, we will fire, and if they attack, we will attack
पाकिस्तान के 8 एयरबेस को बनाया निशाना
सूत्रों के मुताबिक भारत का रूख साफ था कि पाकिस्तान अगर कुछ भी करेगा तो हम उसको बड़ा जवाब देंगे. इस बातचीत के बाद 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों पर हमले का नाकाम प्रयास किया, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 8 एयरबेस को निशाना बनाया.
किसी की मध्यस्थता की गुंजाइश नहीं
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के साथ सीजफायर की बात तय होने के बाद भारत सरकार ने साफ कर दिया कि PAK के साथ राजनीतिक तौर पर, ईएएम के स्तर पर और एनएसए के स्तर पर कोई बातचीत नहीं होगी. पाकिस्तान के साथ सिर्फ डीजीएमओ स्तर पर ही बातचीत की जाएगी. भारत की ओर से दुनिया को ये साफ संदेश दिया जा चुका है. यानी मध्यस्थता जैसी किसी भी चीज की कोई गुंजाइश नहीं है.वहीं, भारतीय सेना की ओर से सैन्य बलों को किसी भी उकसावे वाली कोशिश का हर तरह से मुंहतोड़ जवाब देने की खुली छूट दे दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति को दे दिया था क्लियर कट मैसेज
सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी. उस दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. हालांकि, पहलगाम हमले के बाद वह तुरंत ही भारत लौट आए थे.
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का साफ संदेश था कि वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा. ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के आधे घंटे में ही बहावलपुर, मुरीदके, मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया.
0 Comments