कैब ड्राइवर ने चाकू से किया प्रहार...
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA पर घातक हमला !
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA रवि विजयवर्गीय पर इंदौर में घातक हमला किया गया है. आरोपी कैब ड्राइवर ने उनपर चाकू से जानलेवा हमला किया है. मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है. प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए (सहायक) रवि विजयवर्गीय पर आरोपी ने चाकू से घातक वार किया है. आरोपी कैब ड्राइवर है. घायल रवि विजयवर्गीय का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सामान रखने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किया गया.
सिर्फ 50 रुपये को लेकर हुआ दोनों के बीच विवाद
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का मामला है. मिली जानकारी के अनुसार, कैब कैंसिलेशन को लेकर कैब ड्राइवर और रवि विजयवर्गीय के बीच विवाद हुआ था. यह घटना सोमवार दोपहर की है. उस वक्त रवि अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन जा रहे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि कैब ड्राइवर से विवाद हो जाएगा. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों के बीच विवाद सिर्फ 50 रुपये के लिए हुआ था. सामान के लिए 50 रुपये की अतिरिक्त मांग की थी कैब ड्राइवर ने, तो रवि ने कैब कैंसिल कर दी. लेकिन जब पैसा नहीं दिए तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में उनके परिजनों की भीड़ जुट गई. डॉक्टरों की निगरानी में उनका तुरंत इलाज किया गया. अच्छी बात ये है कि घायल रवि खतरे से बाहर हैं.
रवि विजयवर्गी के साथ कैब के ड्राइवर ने मारपीट की है और धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई है
एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया रवि विजयवर्गी के साथ कैब के ड्राइवर ने मारपीट की है और धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई है. प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. गाड़ी और कैब ड्राइवर शैलेश को हिरासत में ले लिया गया .रवि विजयवर्गी के बच्चों को रेलवे स्टेशन जाना था जिसके लिए उन्होंने कैब बुक की थी और सामान रखने को लेकर बहस छिड़ी. इसके बाद गुस्से में आकर ड्राइवर ने धारदार हथियार से हमला किया.
0 Comments