G News 24 : परिषद के विशेष सम्मेलन में दी गई पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि !

 बैठक 13 मई तक स्थगित...

परिषद के विशेष सम्मेलन में दी गई पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि !

ग्वालियर। सोमवार को नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहलगाम में 28 नागरिकों की दुखद मृत्यु पर शोक प्रस्ताव रख परिषद की बैठक आगामी 13 मई तक के लिये स्थगित की गई।   नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन सोमवार को सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया।

 बैठक के प्रारंभ में 1 मई से प्रतिदिन पेयजल प्रदान किए जाने हेतु नेता प्रतिपक्ष हरी पाल द्वारा आग्रह किया गया। इसके बाद पहलगाम में 28 नागरिकों की दुखद मृत्यु, फ्रांसीसी कैथोलिक समुदाय के 266वें पोप फ्रांसिस के निधन एवं पूर्व परिष्ठ पार्षद देवेन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया तथा शोक प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर बैठक आगामी 13 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments