पुष्पकली प्रदान कर किया सम्मानित…
पीएम गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह 2023 संपन्न
ग्वालियर। पी.एम. गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ग्वालियर के सौजन्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पीएम गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह - 2023 दिनांक 15 जून 2023 को अपनी वांछित ऊंचाइयों को स्पर्श करता गरिमामयी उपस्थिति में सफलता पूर्वक शा. केंद्रीय पुस्तकालय, महाराज बाड़ा, ग्वालियर के सभागार में संपन्न हुआ। उक़्त समारोह में ग्वालियर जिले के विज्ञान संकाय में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2023 के टॉपर्स को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र, मोतीमाला, पुष्पकली प्रदान कर सम्मानित किया गया.समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी-ग्वालियर, डॉ.डी.एस. ठाकुर- बाल रोग विशेषज्ञ, डबरा,विशेष अतिथि एवं अध्यक्षता डॉ अशोक अष्ठाना, इंदौर ने की।
राकेश कुमार शर्मा,क्षेत्रीय ग्रन्थपाल-शा. केंद्रीय पुस्तकालय ग्वालियर विशेष रूप से उपस्थित रहे.कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर एवं स्व.पी.एम.गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अतिथियों का सम्मान-शाल + श्रीफल + मोतीमाला +पुष्पकली भेंट कर किया गया. अतिथितियों ने ग्वालियर जिले के विज्ञान संकाय के टॉपर्स पीयूष पिता नितेश मोदी, कु. कशीश पिता दिनेश लिखार, कु.खुशी पिता रमाकांत पाठक, कु. दीपिका पिता चेतरम निनोरिया, अभिषेक पिता मुकेश शर्मा, कु.अनुष्का पिता दर्वेश शर्मा, पिनक पिता अजय शर्मा को प्रशस्ति पत्र, पुष्पकली, मोतीमाला एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों को जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए. एक लक्ष लेकर चलो जब तक वो पूरा ने हो जाय तब तक मेहनत करो.डॉ.डी.एस.ठाकुर ने अपने उदबोधन में जीवन में सफलता के अनेकों प्रसंग बताकर सम्मानित छात्रों को बधाई दी.
समारोह के आयोजक पी.एम.गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र देवेन्द्र गुप्ता ने अपने पिता से प्राप्त सीख और ग्रहण शिक्षा को मार्मिक अंदाज में कहा कि एक पल सभागार का वातावरण ही मार्मिक हो गया. देवेन्द्र गुप्ता भी खुद रुआसे हो गए.कार्यक्रम में विशेष रूप से आदर्श गुरु की धर्मपत्नी पवित्रा गुप्ता एवं योगेश सिंघल, अर्चना मिश्रा, विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं काफ़ी अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे। गीता अग्रवाल, व्याख्याता ने बच्चों के मोटिवेशन हेतु स्वरचित कविता सुनाई.कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सोनी, पुस्तकालय प्रबंधक शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय, ग्वालियर ने किया,आभार डॉ जी.डी. अग्रवाल, आयोजन संयोजक ने व्यक़्त किया। राष्ट्रगान के बाद प्रोग्राम समाप्त हुआ।
0 Comments