G.NEWS 24 : फोर्टिस ने ग्वालियर में बढ़ाए कदम शुरू की गैस्ट्रो और बीएमटी ओपीडी सेवा

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, फैटी लीवर और हेपेटाइटिस चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है...

फोर्टिस ने ग्वालियर में बढ़ाए कदम शुरू की गैस्ट्रो और बीएमटी ओपीडी सेवा

ग्वालियर। लीवर और पैंक्रियाज से जुड़ी दिक्कतें जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, फैटी लीवर और हेपेटाइटिस चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। इनमें में से तमाम स्थितियों का इलाज किया जा सकता है अगर इसका शुरुआती स्टेज पर डायग्नोज हो जाए, जब लीवर 70 फीसदी से ज्यादा काम करना बंद कर देता है तब ही मरीज के लक्षण दिखने शुरू होते हैं। यह बात शुक्रवार को फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर रिंकेश बंसल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। 

फोर्टिस अस्पताल ने ग्वालियर में भी अपने कदम बढ़ाए हैं। अस्पताल ने यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एचपीबी, लीवर ट्रांसप्लांट और ब्लड कैंसर की ओपीडी सेवा लॉन्च की है। ये ओपीडी स्थानीय आईटीएम हॉस्पिटल के साथ मिलकर शुरू की गई है। फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर रिंकेश बंसल और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संतोष और डॉ. दौलत सिंह चौहान, प्रो चांसलर, आईटीएम अस्पताल, ग्वालियर एवं डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डायरेक्टर - आईटीएम अस्पताल, ग्वालियर की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा लॉन्च की गई। 

यहां हर महीने के तीसरे शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में हुई तरक्की के बारे में फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संतोष ने बताया, हेमाटोलॉजी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में हुई तरक्की के चलते बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन गंभीर स्थिति वाले मरीजों के लिए भी एक बेहतर विकल्प है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments