पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं लेकर होगी चर्चा...
प्रेस क्लब पर 21 को पत्रकारों की आवश्यक बैठक
ग्वालियर। लंबे अरसे से लंबित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने को लेकर फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में दिनांक 21 मई रविवार शाम 4 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के प्रमुख बिंदु में मामा मानिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी का 10 वर्ष लीज रेंट माफ किए जाने की घोषणा 3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जाने के बाद आज दिनांक तक लीज रेंट माफ नहीं किया गया हैं ।
लीज रेंट तत्काल माफ किए जाने, गंभीर रूप बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना जिले स्तर पर किए जाने, पत्रकारों की श्रद्धानिधि 20,000/ किए जाने,पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने, पत्रकारों को रेल यात्रा में पुनः रियायत दिए जाने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, संगठन विस्तार किए जाने, 30 मई प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने सहित अन्य विंदुओ पर चर्चा की जाएगी । सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,फोटो जर्नलिस्ट साथियों से अनुरोध है बैठक में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे।
0 Comments