G News 24:आमआदमी पार्टी प्रदेश में सभी सीट मजबूती से चुनाव लडेगी : सैरी कलशी

 विधानसभा 2023 को लेकर है पूरी तैयारी…

आमआदमी पार्टी प्रदेश में सभी सीट मजबूती से चुनाव लडेगी : सैरी  कलशी

ग्वालियर l आमआदमी पार्टी विधानसभा 2023 को लेकर कमर कस ली है आप राष्ट्रीय नेतृत्व ने ग्वालियर चंबल के लिए जोन के एक प्रदेश सह प्रभारी पंजाब के बड़े विधायक शेरी कालशी को नियुक्त किया है जो चुनाव तक ग्वालियर चंबल संभाग में जिम्मेदारी सम्हाल ली और ग्वालियर में एक बड़ी प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन ग्वालियर किला गेट रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई जिसमे प्रदेश सह प्रभारी शेरी कालसी ने प्रेस मीडिया को संबोधित किया मीडिया को बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में आमआदमी पार्टी सभी सीट पर मजबूती से लड़ेगी l 

राष्ट्रीय नेतृत्व 4 C  के फॉर्मूला पर अच्छी छवि के लोगो को जनता के बीच सर्वे के आधार पर प्रत्यासी चयन करेगी अच्छी छवि के लोग चाहे वो पार्टी के लोग हो या अन्य पार्टी के भी आए उनका भी जनता के बीच छवि के आधार पर टिकट दिया जाएगा इस बार लोग बीजेपी कांग्रेस दोनो से नाराज है और आम आदमी पार्टी को पूरे देश में विकल्प के रूप में देख रही जल्द ही ग्वालियर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जी के भी दौरे चालू होंगे

प्रेस वार्ता में मुख्यता प्रदेश सह प्रभारी शेरी कलसी जिलाध्यक्ष अमित शर्मा,प्रदेश महा सचिव रोहित गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर,प्रदेश प्रवक्ता भानु परिहार मुख्य रूप से शामिल हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments