G News 24:ना मैं हारा हूँ, ना थका हूँ, ना टायर्ड हूँ, ना रिटायर्ड हूँ :अनूप मिश्रा

 पूर्व मंत्री के जन्मदिन को राजनीतिक गलियारों में लोग इसे चुनावों से जोड़ते हुए बताया शक्ति प्रदर्शन

ना मैं हारा हूँ, ना थका हूँ, ना टायर्ड हूँ, ना रिटायर्ड हूँ :अनूप मिश्रा 

ग्वालियर l पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद 67 साल के अनूप मिश्रा के समर्थकों ने आज उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। पिछले दिनों वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान कर सियासी पारा गरमा चुके हैं|

अनूप मिश्रा के सिन्धी कालोनी स्थित निवास पर आज सैंकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जन्मदिन मनाने पहुंचे,  राजनीतिक गलियारों में लोग इसे चुनावों से पहले अनूप मिश्रा का शक्ति प्रदर्शन कह रहे हैं, हालाँकि अनूप मिश्रा ने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने मेरे अपने लोग हर साल आते हैं, हर साल जन्मदिन आता है, लोग मुझे अपनत्व, विश्वास और प्यार के साथ देखते हैं और मेरा जन्मदिन मनाते हैं। तमाम शहरवासियों सहित विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार और प्रवीण पाठक भी श्री मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनायें देने पहुंचे सिंधी कालोनी उनके घर l इस अवसर पर श्री मिश्रा मजाकिया लहजे में बोले मेरा चुनाव जनता लड़ती है और इस बार भी लड़ेगी, उन्होंने अटल जी की एक कविता की पंक्तियाँ सुनाते ही कहा – उम्र के इस पड़ाव पर भी ना मैं हारा हूँ ना थका हूँ ना टायर्ड हूँ ना रिटायर्ड हूँ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments