दिव्य दृष्टी नेत्रालय एवं लेजर सेंटर पर...
42 लोगों का, मोतिया बिंद ऑपरेशन होगा निःशुल्क
ग्वालियर। रविवार को दिव्य दृष्टी नेत्रालय एवं लेजर सेंटर ओल्ड हाईकोर्ट के पास कालीमाता मंदिर पर आईएमए ग्वालियर ब्रांच एवं दिव्य दृष्टी चैरीटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतिया बिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का किया गया आयोजन। शिविर का शुभारंभ प्रातः भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर के विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीएमएचओ ग्वालियर डॉ.मनीष शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष आईएमए ग्वालियर ब्रांच डॉ.राहुल सप्रा के द्वारा की गयी। इस अवसर पर डॉ.ब्रजेश सिंघल,डॉ. राकेश रायजादा,डॉ.अंजली रायजादा,डॉ.नितिन जैन,डॉ.गजराज सिंह गुर्जर,डॉ.हर्ष भट्ट,डॉ.मुकेश चंुगलानी,डॉ.संध्या आहूजा और डॉ.विजय कुमार आहूजा आदि सहित स्टाफ के द्वारा शिविर में नेत्र परीक्षण करवाने आये नेत्ररोगियों की जांच की गयी। जांच के पश्चात जिन रोगियों को दवा की जरूरत थी उन्हें निःशुल्क दवा प्रदान की गयी। साथ ही जिन्हें मोतिया बिंद की शिकायत थी उनमें से लगभग 42 लोगों का ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।










0 Comments