गरीबों के हक पर डाला जा रहा है डाका

सेल्समैन द्वारा डरा-धमकाकर...

गरीबों के हक पर डाला जा रहा है डाका

शिवपुरी/पिछोर। पिछोर अनुविभागीय अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवां में गरीबों के हक का राशन छीना जा रहा है जिसमें हितग्राही द्वारा बताया गया कि हमारे लिए हर माह कम राशन दिया जा रहा और राशन की पूरी सामग्री कभी भी उपलब्ध नहीं होती  6 माह से नमक और 2 साल से शक्कर और कुछ दिनों पहले चना आया था बो भी नहीं दिया गया  है हितग्राहियों का मशीन में फिंगर लगवा कर पूरा का पूरा राशन निकाल लेते और देने के नाम पर कम बता कर राशन पूरा देने से इंकार कर देते है।

प्रति सदस्य पर 2 किलो राशन कम दे रहे हैं इससे अनुमान लगाया जाए तो 140 राशन कार्डों के अंतर्गत 620 सदस्य हैं ( जानकारी विक्रेता के अनुसार)  इस हिसाब से 12 कुंटल 40 किलो राशन हितग्राहियों को इस माह कम दिया गया है । हितग्राहियों का आरोप है कि सेल्समैन द्वारा डरा-  धमकाकर हमारे लिए पूरा राशन नहीं देते और सेल्समैन कहता है जो दिखे वह करो मैं सब देख लूंगा। हितग्राहियों का कहना है कि उचित अधिकारी को भी हम इस बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

1.यह जानकारी आपके द्वारा मुझे प्राप्त हुई है इसकी हम जांच करवाते हैं उसके बाद ही कार्रवाई करेंगे 

अभिषेक दुबे

फूड इंस्पेक्टर ,पिछोर

2. आज रविवार है कल हम इसकी जांच करवाते हैं।

विजेंद्र सिंह यादव

अनुविभागीय अधिकारी पिछोर

3. नियम अनुसार सीएम और पीएम की ओर से कुल राशन प्रति सदस्य 10 किलोग्राम देना चाहिए लेकिन हम उसे 8 किलोग्राम प्रति सदस्य को वितरण कर रहे हैं ।

विक्रेता शासकीय उचित मूल्य की दुकान भगुवा

जशरथ सिंह लोधी

Reactions

Post a Comment

0 Comments