रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ आज...
अब तक 55 रोजगार सृजन केन्द्र हो चुके हैं शुरू
ग्वालियर। स्वावलम्बी भारत अभियान के तत्वावधान में रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ 12 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे नई सडक़ स्थित माधव महाविद्यालय में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति नरेश मदान होंगे। अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत मध्य भारत प्रांत के 16 जिलों में 12 दिसंबर को सृजन केन्द्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मा.दत्तात्रेय होसबाले भोपाल में रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। वे वहीं से अन्य जिलों के सृजन केन्द्रों का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। बताना मुनासिब होगा कि स्वदेशी जागरण मंच के 23 संगठनों का समूह इस पूरी योजना का संचालन कर रहा है। इसे स्वावलम्बी भारत अभियान नाम दिया गया है।
देश में अब तक ऐसे 55 रोजगार सृजन केन्द्र शुरू हो चुके हैं। इनमें दो भोपाल में हैं। जबकि ग्वालियर सहित अन्य जिलों में एक-एक हैं। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री केशव दुबोलिया ने बताया कि 12वीं पास युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए स्टार्टअप, मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विषय विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।










0 Comments