ग्वालियर संभाग की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित

राज्य स्तरीय इक्कीसवें शालेय कालिदास समारोह में…

ग्वालियर संभाग की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित

ग्वालियर। इक्कीसवां राज्य स्तरीय दो दिवसीय शालेय कालिदास समारोह राजेन्द्र सूरि जयन्त सेन शताब्दी शोध संस्थान, देवास रोड़, उज्जैन में संपन्न हुआ जिसमें ग्वालियर के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नृत्य नाटिका, श्लोक पाठ एवं चित्रांकन में उत्कृष्ट सहभागिता हेतु मुख्य अतिथि माननीय मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन, माननीय अनिल फिरोजिया सांसद लोकसभा क्षेत्र उज्जैन-आलोट,माननीय पारस चंद्र जैन, विधायक उज्जैन उत्तर, सारस्वत अतिथि माननीय प्रो.सी.जी. विजय मेनन कुलपति महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन, डॉ. अखिलेश द्विवेदी, सहायक प्राध्यापक, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन विशिष्ट अतिथि  कमला कुंवर अंतर सिंह देवडा,अध्यक्ष जिला पंचायत (राज्यमंत्री दर्जा), शिवानी कुंवर भूपेन्द्र सिंह सौलंकी, आर.के. सिंह, संयुक्त संचालक संभाग उज्जैन, आनंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन ने उपस्थित होकर ग्वालियर की शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय मुरार की टीम नृत्य नाटिका वरिष्ठ-वर्ग के मार्गदर्शी शिक्षको डी.पी.एस. बघेल, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. दीप्ति गौड़, प्रतिभागी आदित्य प्रताप सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रशांत शर्मा, अंजलि कटारे, वैष्णवी सिंह, पूजा शर्मा, तनिष्का चौधरी, रुद्र प्रताप, निखिल गोयल, अनुज गुर्जर, बॉबी श्लोक गायन में मुरैना से मार्गदर्शी शिक्षक डॉ.परशुराम शर्मा सबलगढ़,हितेंद्र शर्मा अम्बाह, प्रतिभागी छात्रा कु.कीर्ति जादौन (कनिष्ठ वर्ग द्वितीय) एवं कु.श्रद्धा शर्मा (वरिष्ठ वर्ग तृतीय), चित्रांकन वरिष्ठ वर्ग में ज्योत्सना शर्मा सबलगढ, मुरैना को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित किया गया यह संभाग के लिए गौरव की बात है। 

विद्यार्थियों ने अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया था जो संभाग से राज्य स्तर के लिए चयन हुआ था। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं कालिदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन एवं बटुकों द्वारा स्वस्ति वाचन श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, गणेश स्तुति, स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर स्मारिका-2019 'विशाला' का भी विमोचन हुआ। जिसमें बीसवे कालिदास समारोह में ग्वालियर संभाग की प्रस्तुति और सम्मान के छायाचित्र भी प्रकाशित किए गए हैं। इस उपलब्धि पर डॉ. दीपक पांडे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, संभाग ग्वालियर, अजय कटियार जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर, अशोक कुमार दीक्षित एडीपीसी, प्रबुद्ध गर्ग प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय ग्वालियर, वरिष्ठ व्याख्याता रेखा मुले, पी बी श्रीवास्तव, संस्कृत शिक्षिका प्रतिभा शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Comments